×

'ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कप्‍तान कोहली से सीख लेने की जरूरत'

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 66.5 ओवर में महज 151 रन पर सिमट गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 29, 2018 4:35 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक  टीम के पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने से निराश हैं। हिक ने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वे पारी को आगे बढ़ाने की कला भारतीय कप्तान विराट कोहली  से सीखें।

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 66.5 ओवर में महज 151 रन पर सिमट गई थी। हिक ने अपने बल्लेबाजों को कोहली के पहली पारी में बनाए गए 82 रन का उदाहरण दिया जिसके लिए उन्होंने 204 गेंदों का सामना किया था।

पढ़ें: जडेजा की फिरकी में उलझे ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज, बना डाले ये रिकॉर्ड

हिक ने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा, ‘हमने बात की कि कोहली ने पारी को कैसे आगे बढ़ाया। चेतेश्वर पुजारा और यहां तक कि कोहली, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने वालों में से एक हैं, उन्होंने भी 25-26 गेंद में 20 रन बनाए और फिर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारियां आगे बढ़ाई।’

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए पारी को परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ाना अहम होता है, अगर आप ऐसे नहीं हो तो आप उन्हें खेलते हुए देखो और उनसे सीखो कि वे कैसे कर रहे हैं।’

पढ़ें: जोस बटलर की पारी पर कप्‍तान मैथ्‍यू वेड का अर्धशतक भारी

हिक ने कहा, ‘निश्चित रूप से कुछ चीजें ऐसी हैं जो हमारे खिलाड़ी सीख सकते हैं। इसके लिए काफी अनुशासन और संयम की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए आपके अंदर इच्छा होनी चाहिए।’

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)