सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी एलीसा हेली; तोड़े विश्व रिकॉर्ड
एलीसा हेली ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया महिला विकेटीकपर बल्लेबाज एलीसा हेली ने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।
तीसरे टी20 मैच में 46 गेंदो पर शतक लगाकर हेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने का एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन टी20 में 47 गेंदो पर शतक लगाक ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले जा रहे इस मैच में पारी की शुरुआत करने उतरी हेली ने मात्र 61 गेंदो पर 19 चौकों और सात छक्कों की मदद से 148 रन जड़े। जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी का बनाया सबसे बड़ा निजी स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं नाथन लियोन
हेली से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल जुलाई में 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
हेली का बनाया ये स्कोर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज (महिला या पुरुष) का बनाया सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 226 रन बनाए।