×

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं नाथन लियोन

स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 2, 2019 11:23 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन टी20 विश्व कप खेलने का सपना देख रहे हैं। बता दें कि अगले साल होने वाली आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट को दिए बयान में लियोन ने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए हर फॉर्मेट खेलना चाहता हूं और जब भी मौका मिलेगा मैं चयन के लिए अपना हाथ आगे करूंगा। मुझे केवल ये निश्चित करना है कि मैं अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग कर रहा हूं और अपने बल्लेबाजी में लगातार सुधार कर रहा हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं ऐसा कर पाता हूं और चयन के लिए अपना हाथ आगे कर पाता हूं तो क्या पता कि आगे क्या हो। मैं अब भी खेल के सभी एरिया के बारे में सीख रहा हूं और अगर मौका मिला तो टी20 विश्व कप खेलना सपने जैसा होगा।”

वाइजैग टेस्ट: रोहित-मयंक की अर्धशतकीय साझेदारी

गौरतलब है कि लियोन को दूसरे स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड में हुए विश्व कप के स्क्वाड में जगह दी गई थी। हालांकि सीमित ओवर फॉर्मेट में एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर हैं। लेकिन लियोन ने साफ कहा कि वो टी20 विश्व कप में चयन के लिए अपना नाम आगे जरूर रखेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा, “ये उन चीजों में से हैं जहां आपको ये निश्चित करना होता है कि आप चाहे कोई भी क्रिकेट खेल रहे हों, आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों। टी20 विश्व कप और आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों में चयन के लिए निश्चित तौर पर मेरा हाथ आगे है।”

बिग बैश लीग 2019-20 में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे एलेक्स हेल्स

TRENDING NOW

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टी20 मैच खेल चुके लियोन इस फॉर्मेट को बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं टी20 मैचों का काफी आनंद लेता हूं, मैं खुद को एक आक्रामक स्पिनर की तरह देखता हूं। ये खेल को समझने की मानसिकता की बात है है और जहां लोग आपके खिलाफ अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं, और दूसरे छोर पर कौन गेंदबाजी कर रहा है, बजाय इसके कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ 24 गेंदें करने की कोशिश करूं। ये साझेदारी में गेंदबाजी करने और मैं किसके खिलाफ गेंदबाजी कर रहा हूं उसकी मानसिकता की बात है।”