भारतीय कोच अनिल कुंबले ने कहा सिर्फ स्पिनर्स पर निर्भर नहीं है भारतीय टीम

गुरूवार को राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला है सीरीज का पहला टेस्ट।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 6, 2016 6:55 PM IST
live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 1st test match live, india vs england 1st test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live rajkot
हार्दिक पंड्या के टेस्ट टीम में शामिल होने से खुश हैं अनिल कुंबले। © Getty Images

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट की प्रेस कांफ्रेंस में भारत के कोच अनिल कुंबले ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक कुंबले ने भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों पर निर्भरता पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम के सभी गेंदबाज अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा ” भारतीय टीम केवल स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर नहीं है,न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भुवनेश्वर ने पांच विकेट लिए थे। आखिर में विपक्षी टीम के दस विकेट गिराना ही महत्वपूर्ण होता है विकेट स्पिनर्स लें या तेज गेंदबाज। हम लगभग हर टेस्ट मैच में बीस विकेट ले रहे हैं और यह काफी जरूरी है।” भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, पढ़ने के लिए क्लिक करें

कुंबले ने रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा ” यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में रोहित चोटिल हैं जब वह अच्छे फॉर्म में है। रोहित छोटे फॉर्मेट में टीम के लिए काफी अहम रहे हैं और अब टेस्ट में भी वह अच्छा खेल रहें हैं। मैं समझ सकता हूं कि ऐसे समय मैं एक खिलाड़ी पर क्या बीतती है जब आपकी टीम खेल रही हो और आप चोट के कारण टीम से बाहर हों। हम सभी रोहित का पूरा साथ देंगे ताकि वह जल्द ठीक होकर टीम में वापस आ सकें।” बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में रोहित के दाएं कंधे में चोट आई थी जिसके इलाज के लिए वह अगले हफ्ते लंदन जा रहे हैं। रोहित की जगह युवा बल्लेबाज करून नायर को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। हालांकि कुंबले ने नायर के रोहित की जगह बल्लेबाजी करने को लेकर साफ कुछ नहीं कहा। उनका कहना है कि अभी तक अंतिम एकादश  निश्चित नहीं है। सारे ही खिलाड़ी ही फिट हैं और हार्दिके के आने के बाद विकल्प और भी बढ़ गए हैं। चोट के कारण 10-12 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे रोहित शर्मा, पढ़े पूरी बात

Powered By 

हार्दिक पंड्या की टीम टेस्ट टीम में इंट्री को लेकर कुंबले ने कहा ” हार्दिक बहुत कमाल के खिलाड़ी हैं, अपने पहले आईपीएल मैच से ही वह अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रहें हैं। मैं मानता हूं कि छोटे फॉर्मेट टेस्ट से काफी अलग है पर हार्दिक काफी उत्साही और काबिल हैं। उनके टीम में आने से ऑल रॉउंडर की कमी पूरी हो गई है। अगर आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जो 140 की गति से गेंदबाजी करता है और छह नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकता है तो यह बहुत अच्छा अवसर है। हम हार्दिक पर किसी भी तरह का दवाब नहीं डालना चाहते पर टीम में पांचवें गेंदबाज की भूमिका काफी अहम होती है।” गुरूवार के राजकोट में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिइ दोनों ही टीमें तैयार हैं। भारतीय टीम का जोश न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर बढ़ा हुआ ह वहीं बांग्लादेशी स्पिनर्स से मात खाकर इंग्लैंड टीम के हौसले पस्त हैं।