×

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने मेरठ के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर

युवाओं को मतदान के लिए जागरुक करते नजर आएंगे भुवनेश्वर कुमार।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 06, 2016, 05:45 PM (IST)
Edited: Nov 06, 2016, 05:46 PM (IST)

उत्तर प्रदेश के मेरठ के ही रहने वाले हैं भुवनेश्वर कुमार। © PTI
उत्तर प्रदेश के मेरठ के ही रहने वाले हैं भुवनेश्वर कुमार। © PTI

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अब तक आपने मैदान पर बल्लेबाजों के विकेट उड़ाते हुए देखा होगा पर अब भुवी एक नए अवतार में फैन्स को सामने आएगे। भुवनेश्वर अब मेरठ के युवाओं को मतदान के लिए जागरुक करते नजर आएंगे। मेरठ के मतदाता जागरुकता अभियान के लिए भुवनेश्वर कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। शुक्रवार को मेरठ के बचत भवन में हुई बैठक में अधिकारियों ने इस बात की घोषणा की। भुवी अपनी इस नए भूमिका को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पत्नी की फोटो ट्वीट करने पर फैन्स ने उड़ाया वीरेंद्र सहवाग का मजाक, पढ़े क्या है पूरा माजरा

भुवनेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा ” यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं उन सभी लोगों से निवेदन करना चाहूंगा जो 18 वर्ष के हैं या उससे ज्यादा उम्र के हैं की वह अपने मत का प्रयोग करें। देश के बेहतर भविष्य की ओर यह एक छोटा कदम है जो हर जिम्मेदार नागरिक को उठाना चाहिए और सभी को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए।” वहीं मेरठ जिले की जिला अधिकारी बी चंद्रकला ने भी इसे एक अच्छा कदम बताया है। उनका मानना है कि युवाओं में भुवनेश्वर कुमार काफी लोकप्रिय है जिसका फायदा इस अभियान को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा “कुमार युवाओं के लिए आदर्श हैं और उनकी युवाओं के बीच पहुंच का इस्तेमाल इस अभियान के लिए किया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि शहर के युवा उनसे प्रभावित होकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएंगे और उसका प्रयोग भी करेंगे।” उन्होंने भुवनेश्वर के साथ ली गई एक तस्वीर भी अपने ट्विटर पर पोस्ट की।

भुवनेश्वर के पिता किरन पाल सिंह भी उस बैठक में मौजूद थे। उन्होंने भी भुवनेश्वर के इस प्रयास से जुड़ने पर खुशी जताई, उनका कहना था कि भुवी इस जिम्मेदारी को उठाने में कामयाब रहेंगे। इससे उनके शहर के साथ साथ देश का भी भला होगा। भुनवेश्वर कुमार इस समय हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे हैं, उन्हे यह चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगी थी।