This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बने मेरठ के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर
युवाओं को मतदान के लिए जागरुक करते नजर आएंगे भुवनेश्वर कुमार।
Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 06, 2016, 05:45 PM (IST)
Edited: Nov 06, 2016, 05:46 PM (IST)


भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अब तक आपने मैदान पर बल्लेबाजों के विकेट उड़ाते हुए देखा होगा पर अब भुवी एक नए अवतार में फैन्स को सामने आएगे। भुवनेश्वर अब मेरठ के युवाओं को मतदान के लिए जागरुक करते नजर आएंगे। मेरठ के मतदाता जागरुकता अभियान के लिए भुवनेश्वर कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। शुक्रवार को मेरठ के बचत भवन में हुई बैठक में अधिकारियों ने इस बात की घोषणा की। भुवी अपनी इस नए भूमिका को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पत्नी की फोटो ट्वीट करने पर फैन्स ने उड़ाया वीरेंद्र सहवाग का मजाक, पढ़े क्या है पूरा माजरा
भुवनेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा ” यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं उन सभी लोगों से निवेदन करना चाहूंगा जो 18 वर्ष के हैं या उससे ज्यादा उम्र के हैं की वह अपने मत का प्रयोग करें। देश के बेहतर भविष्य की ओर यह एक छोटा कदम है जो हर जिम्मेदार नागरिक को उठाना चाहिए और सभी को अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए।” वहीं मेरठ जिले की जिला अधिकारी बी चंद्रकला ने भी इसे एक अच्छा कदम बताया है। उनका मानना है कि युवाओं में भुवनेश्वर कुमार काफी लोकप्रिय है जिसका फायदा इस अभियान को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा “कुमार युवाओं के लिए आदर्श हैं और उनकी युवाओं के बीच पहुंच का इस्तेमाल इस अभियान के लिए किया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि शहर के युवा उनसे प्रभावित होकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएंगे और उसका प्रयोग भी करेंगे।” उन्होंने भुवनेश्वर के साथ ली गई एक तस्वीर भी अपने ट्विटर पर पोस्ट की।
A press conference in Bachat Bhawan with Indian Cricketer Bhuvnesh Kumar promoting Indian people by appealing them to participate in voting pic.twitter.com/IA3tv4A5vY
— B. Chandrakala IAS (@ChandrakalaIas) November 5, 2016
TRENDING NOW
भुवनेश्वर के पिता किरन पाल सिंह भी उस बैठक में मौजूद थे। उन्होंने भी भुवनेश्वर के इस प्रयास से जुड़ने पर खुशी जताई, उनका कहना था कि भुवी इस जिम्मेदारी को उठाने में कामयाब रहेंगे। इससे उनके शहर के साथ साथ देश का भी भला होगा। भुनवेश्वर कुमार इस समय हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे हैं, उन्हे यह चोट न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगी थी।