×

एनरिख नॉर्खिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने

एनरिख नॉर्खिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में सिर्फ सात रन देकर चार विकेट लिए. उनकी इकॉनोमी 1.80 की रही.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 03, 2024, 11:07 PM (IST)
Edited: Jun 04, 2024, 12:28 AM (IST)

न्यूयॉर्क. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एनरिख नॉर्खिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में कहर बरपा दिया. उन्होंने इस मैच में चार विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका की टीम सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई.नॉर्खिया ने इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में नया इतिहास रच दिया.

एनरिख नॉर्खिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में चार ओवर के स्पेल में सिर्फ सात रन देकर चार विकेट लिए. उनकी इकॉनोमी 1.80 की रही. टी-20 वर्ल्ड कप में यह सबसे किफायती स्पेल है.

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे किफायती स्पेल

एनरिख नॉर्खिया- 1.80

अजंता मेंडिस- 2.00

महमदुल्लाह- 2.00

वानिंदु हसरंगा- 2.00

एनरिख नॉर्खिया ने कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, चरिथ अलसंका और एंजलो मैथ्यूज का बड़ा विकेट अपने नाम किया. श्रीलंका की टीम सिर्फ 77 रन बना सकी, जो टी-20 इंटरनेशनल में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर है.

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका ने छह विकेट से जीता मुकाबला

एनरिक नॉर्खिया ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. नॉर्खिया कैगिसो रबाडा और केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 77 रन पर समेट दिया, श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई. लक्ष्य छोटा होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली