×

IPL MEGA AUCTION से पहले अर्जुन तेंदुलकर का फ्लॉप शो, SMAT में लुटाए बेशुमार रन

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 की महा नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महंगे साबित हुए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Nov 23, 2024, 07:46 PM (IST)
Edited: Nov 23, 2024, 07:46 PM (IST)

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. और आईपीएल नीलामी से ठीक एक दिन पहले अर्जुन के पास मौका था कि वह सभी फ्रैंचाइजी को प्रभावित कर पाएं. घरेलू टी20 टूर्नमेंट सैयद मुश्ताक अली में अर्जुन ने शनिवार, 23 नवंबर को गोवा का सामना मुंबई से था. अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा से खेलते हैं. इस मैच में सभी नजरें अर्जुन पर थीं. बाएं हाथ के इस पेसर ने नई गेंद से शुरुआत की लेकिन वह संघर्ष करते हुए नजर आए. अर्जुन ने चार ओवरों के अपने स्पैल में 48 रन लुटा दिए. हैदराबाद में हुए इस मैच में अर्जुन अपने खेल से बिलकुल भी प्रभावित नहीं कर सके.

बल्ले से वह नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने चार गेंद पर 9 रन नाए. गोवा की टीम 8 विकेट पर 224 रन ही बना सकी. उसके सामने 251 रन का टारगेट था. अर्जुन के लिए मैदान पर दिन तो अच्छा नहीं रहा लेकिन उम्मीद करेंगे कि आईपीएल नीलामी में उन्हें अच्छी बोली मिले.

TRENDING NOW

अर्जुन ने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के साथ ही शुरू किया. साल 2021 के मिनी-ऑक्शन में उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. 2022 के मेगा-ऑक्शन में अर्जुन को 30 लाख रुपये में मुंबई ने दोबारा अपनी टीम में शामिल किया. 2023 में अर्जुन ने आईपीएल में डेब्यू किया. उन्होंने चार मैच खेले. और साल 2024 में उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला. अर्जुन मुंबई के खिलाड़ी हैं और इस बार भी मुंबई इंडियंस जो अपने खिलाड़ियों को साथ रखना चाहती है, अर्जुन पर दांव लगा सकती है.