×

अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने बताया, किस तरह वसीम अकरम और युवा तेज गेंदबाज के बीच मुलाकात हुई

अर्शदीप सिंह के कोच जसवंत राय ने खुलासा किया कि कैसे युवा तेज गेंदबाज वसीम अकरम से मिले और एशिया कप में एक बातचीत के दौरान उनके आदर्श से प्रभावित हुए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 20, 2022, 02:02 PM (IST)
Edited: Sep 20, 2022, 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली: अर्शदीप सिंह के कोच जसवंत राय ने खुलासा किया कि कैसे युवा तेज गेंदबाज वसीम अकरम से मिले और एशिया कप में एक बातचीत के दौरान उनके आदर्श से प्रभावित हुए। युवा पेसर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे समय का आनंद ले रहे हैं और टूर्नामेंट के दौरान डेथ ओवरों में उनके प्रयासों के लिए सभी ने उनकी काफी प्रशंसा की।

राय ने यह भी खुलासा किया कि युवा तेज गेंदबाज अकरम द्वारा पूछे गए सवाल के बारे में सोचता रहा और उसने जाकर दिग्गज के साथ चर्चा की।

यह भी पढ़ेकब और कहां देख सकते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनैशनल

अकरम ने कहा आप कमाल गेंदबाजी करते है ‘सरदार जी’

अर्शदाप के कोच राय ने अपने YouTube चैनल पर पत्रकार विमल कुमार से बात करते हुए कहा, अर्शदीप ने मुझसे कहा कि वह अकरम भाई से मिले जिन्होंने उनसे कहा ‘सरदारजी, आप बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। आप एक अच्छे गेंदबाज हैं। अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट हैं तो मेरे पास मत आना। अगर आपको लगता है कि आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं या मुझसे कुछ सीखना चाहते हैं तो आप जब चाहें आ सकते हैं’। फिर उसने मुझसे कहा कि जब वह रात को होटल गया तो उस सवाल के बारे में सोचता रहा। उसे लगा कि अगर वह नहीं गया तो अकरम बुरा मानेंगे और सोचेंगे कि सरदार जी को सब कुछ पता है। इसलिए अगले दिन वह अकरम के पास गए और बातचीत की।

अकरम हाल ही में सिंह की प्रशंसा गा रहे हैं और यहां तक ​​कि अपने बचाव में तब आए जब युवा तेज गेंदबाज को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा।

यह भी देखेंकोहली तोड़ पाएंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? पोंटिंग ने दिया जवाब

तेज गेंदबाज का अकरम ने किया था समर्थन

अर्शदाप के लिए इससे पहले वसीम अकरम ने युवा गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा था, “मैं अर्शदीप सिंह के लिए भी समर्थन में उसके साथ जाऊंगा, युवा लड़के में काफी प्रतिभा है। जिस तरह से उसने दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी ओवर फेंका था और उसने एक कैच छोड़ा वह काफी मुश्किल भरा समय था। हम सभी नॉकआउट खेलों में दबाव में कैच छोड़ते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि सब खत्म हो गया अभी वह युवा है गलती करने से ही सीखेगा। और युवा तेज गेंदबाज की हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग को रोकने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेUSA स्काई स्ट्राइकर्स ने नई फ्रैंचाइजी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए किया करार, युवराज सिंह बनेंगे मेंटर

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मैं सोशल मीडिया देख रहा हूं और मुझे इस युवा खिलाड़ी के लिए काफी दुख हुआ है। हमें सामने आना चाहिए और उसका समर्थन करना चाहिए। वह मेरी किताब में भारतीय क्रिकेट का भविष्य है।”