AUS vs IND: अश्विन के पिता ने कर ली थी ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी, फिर किया कुछ ऐसा...
भारतीय स्पिनर ने रविचंद्रन अश्विन के पिता ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर ली थी. लेकिन जब उन्हें अपने बेटे के संन्यास लेने के बारे में पता चला तो उन्होंने…
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (2024-25) के तीसरे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. उनके संन्यास लेते ही तमाम तरह की अटकलें भी लगने लगीं. इस बीच अश्विन के पिता रविचंद्रन के बयान ने सनसनी फैला दी. उन्होंने कहा कि उनके बेटे के यूं अचानक संन्यास लेने के पीछे की वजह शायद वह अपमान हो सकता है जिसका सामना वह कर रहे हैं.
इन खबरों के बाद यह कयास लगने लगे कि शायद अश्विन और टीम प्रबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. और फिर एक ऐसी खबर आई जिसने बात को और गहरा कर दिया. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर में कहा गया कि अश्विन के पिता ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट और सिडनी टेस्ट मैच के लिए टिकट बुक कर लिए थे. इससे इशारा मिलता है कि शायद उनके पिता को अश्विन के रिटायरमेंट के सीरीज के बीच में संन्यास लेने की खबर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
हालांकि, जब अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला किया, खबरों के मुताबिक रविचंद्रन ने इसके बाद अपने फ्लाइट के टिकट कैसिंल करवा दिए.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘चूंकि उनके घुटनों में तकलीफ हो रही थी, उन्होंने रिटायमेंट के बारे में सोचना शुरू कर दिया था. उनके करीबी लोगों का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही वह दुविधा में थे. लेकिन वह एक आखिरी कोशिश करना चाहते थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के बाद भारत को फौरन कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है.’
इसमें आगे कहा, ‘उनके पिता रविचंद्रन ने भी बॉक्सिंग डे और न्यू ईयर टेस्ट के लिए अपने टिकट बुक करवा लिए थे. गुरुवार की रात को अश्विन ने फोन करके बताया कि 18 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आखिरी दिन होगा.’
अश्विन के अचानक संन्यास लेने के बाद उनके पिता का प्लान बीच में ही रह गया.