एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा, 27 फरवरी को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
24 फरवरी से 6 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 11 मुकाबले खेले जाएंगे

भारत- पाकिस्तान मैच की चाहत रखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर है। भारतीय टीम 27 फरवरी को अपने चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ टी20 मैच खेलेगी। टी20 विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप का शेड्यूल घोषित हो गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 फरवरी से 6 मार्च तक होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 24 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा पांचवी टीम के लिए इस साल अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूएई की टीमें आपस में एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी। 24 फरवरी से 6 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 11 मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मैच मीरपुर के शेर-ए- बंग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। ALSO READ:टी20 विश्वकप के पहले श्रीलंका करेगी भारत का दौरा
27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। दोनों देशों के बीच आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। गौरतलब है कि एशिया कप एक वनडे टूर्नामेंट है लेकिन इस बार ये टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। टी20 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है। ALSO READ: भारत अंडर-19 बनाम आयरलैंड अंडर-19 मैच का फुल स्कोरकार्ड
साल 2015 के अंत में भारत-पाक सीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन इस साल क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाक मैच की दोहरी सौगात देखने को मिलेगी। एशिया कप में 27 फरवरी को होने वाले मुकाबले के बाद भारत और पाकिस्तान 19 मार्च को विश्व कप में भी एक दूसरे के आमने सामने होंगी।
एशिया कप का कार्यक्रम:
24 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश
25 फरवरी: श्रीलंका बनाम TBD
26 फरवरी: बांग्लादेश बनाम TBD
27 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान
28 फरवरी: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
29 फरवरी: पाकिस्तान बनाम TBD
1 मार्च: इंडिया बनाम श्रीलंका
2 मार्च: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
3 मार्च: भारत बनाम TBD
4 मार्च: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
6 मार्च: फाइनल