AUS vs IND: टीम इंडिया ने की क्या कमाल की ड्रिल, 300 डॉलर जीतकर खुश हो गए ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल को फील्डिंग का इनाम मिला. टीम इंडिया ने एक फील्डिंग ड्रिल करवाई थी जिसमें इनाम के रूप में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 300 डॉलर मिले.
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया इससे पहले खूब प्रैक्टिस कर रही है. लेकिन इस प्रैक्टिस के साथ-साथ भारतीय टीम मजेदार ड्रिल भी कर रही है. इस प्रैक्टिस में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सबसे आगे निखर (Dhruv Jurel wins 300 Dollars) कर आए. इस ड्रिल को खिलाड़ियों की फील्डिंग को सुधारने के मकसद से तैयार किया गया है. इसमें टीम को तीन ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की कमान युवा कप्तान के हाथों में दी गई.
फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने ड्रिल का तरीका खिलाड़ियों को समझाया. इसमें तीन स्टंप अलग-अलग दूसरी पर लगाए गए थे. बड़े स्टंप पर गेंद हिट करने का एक अंक था. वहीं छोटी पर हिट करने के दो अंक थे. और बीच में रखी गेंद पर हिट करने के चार पॉइंट्स थे. हर खिलाड़ी को तीन अलग-अलग मार्कर से गेंद को हिट करने के छह मौके मिले.
इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से बाहर होते ही मैकस्वीनी ने बल्ले से मचाया धमाल, अकेले दमपर टीम को दिलाई जीत
फील्डिंग कोच टी. दलीप ने बताया आखिर इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य क्या है. उन्होंने बताया, ‘मेरे लिए आज का मुख्य उद्देश्य सबी को साथ लेकर आना और यह सुनिश्चित करना है कि नेट्स में जाने से पहले खिलाड़ियों में थोड़ी ऊर्जा का संचार हो. और एक ग्रुप के तौर पर हम साथ में काम करें. यह कमाल का है.’
इस कॉम्पीटिशन के विजेता को 300 डॉलर का इनाम मिलना (Dhruv Jurel wins 300 Dollars) तय हुआ. और यह इनाम जुरेल को मिला. जुरेल की आंखों में इस शानदार प्रदर्शन के बाद जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी.
इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- BGT: थमने का नाम नहीं ले रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और भारतीय खिलाड़ियों के बीच विवाद, T20 मुकाबला रद्द
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने पर्थ में खेला गया पहला मैच 295 रन के अंतर से जीता था. वहीं ऐडिलेड में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी की. इसके बाद तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में हुआ. यह मैच ड्रॉ रहा. अब दोनों टीमें मेलबर्न में हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी.