भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, किसे मिली जगह

भारत के खिलाफ 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. इसकी कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी.

By Bharat Malhotra Last Published on - April 19, 2023 10:01 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला ‘द ओवल’ में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान पैट कमिंस के हाथों में है. तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बॉलैंड जैसे नाम शामिल हैं. वहीं स्पिनर्स में नाथन लायन और टॉड मर्फी की जोड़ी होगी. वहीं स्टीव स्मिथ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत की जाएगी.

Powered By 

चयनकर्ता एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम का आकलन करेंगे. इकसे बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बाकी तीन टेस्ट मैचों जो- हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल- में खेले जाएंगे के लिए टीम का चयन होगा.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अंतिम 15 सदस्यों का नाम 28 मई को तय किया जाएंगे.

वॉर्नर के पास अपने हालिया रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका होगा. उन्होंने पिछली 32 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक शतक लगाया है. यह शतक उन्होंने 2021 में लगाया था. 2019 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज में उन्होंने 9.5 के औसत से रन बनाए थे.

उस्मान ख्वाजा को टीम में बतौर ओपनर शामिल किया गया है. वहीं मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दो साल में खेला जाता है. दो साल तक टीमें टेस्ट मैच या सीरीज खेलती हैं और उसी के आधार टीमों को अंक मिलते हैं. और चोटी पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलती हैं.