भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, टीम में दो नए चेहरे शामिल
भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाजों को देखते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम ने दो नए चेहरे शामिल किए।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 12 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरे में भारतीय टीम पांच एकदिवसीय व तीन टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ यह सीरीज 12 जनवरी से 31 जनवरी तक खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाजों को टीम में देखते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम ने दो नए चेहरे शामिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दो नए गेंदबाजों को एंट्री दी है। ये दोनों पेसर टीम इंडिया के खिलाफ 12 जनवरी को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण 27 साल के स्कॉट बोलेंड और 24 साल के जोएल पेरिस को टीम में जगह मिली है और दोनों को ही प्रथम श्रेणी और घरेलू क्रिकेट का अनुभव है। दोनों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते इन्हें टीम में रखा गया है। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रलियाई धरती पर नाथन लियोन ने पूरे किये अपने 100 टेस्ट विकेट
आपको बता दें टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 12 जनवरी को पर्थ में, 15 जनवरी को दूसरा वनडे ब्रिसबेन में, तीसरा वनडे रविवार 17 जनवरी को मेलबर्न में, चौथा वनडे 20 जनवरी को केनबरा में और पांचवां और आखिरी वनडे मैच 23 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच 26 जनवरी को एडिलेड में, दूसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को मेलबर्न में और तीसरा और आखिरी टी-20 मैच सिडनी में रविवार 31 जनवरी को खेला जाएगा। मैच सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया 8 और 9 जनवरी को पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। ये भी पढ़ें: जिंबाब्वे, अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम-
डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शॉन मॉर्श, जॉर्ज बिली, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मॉर्श, मैथ्यू वाडे (विकेटकीपर), जेम्स फॉकनर, केन रिचर्डसन, जोस हेजलवुड, स्कॉट बोलेंड और जोएल पेरिस