×

ऑस्ट्रलियाई धरती पर नाथन लियोन ने पूरे किये अपने 100 टेस्ट विकेट

दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 207 रन बनाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 04, 2016, 01:04 PM (IST)
Edited: Jan 04, 2016, 01:43 PM (IST)

नाथन लियोन © Getty Images
नाथन लियोन © Getty Images

वर्षा से प्रभावित रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सीरीज के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को ऑउट करके ऑस्ट्रेलिया में अपना 100 टेस्ट विकेट हासिल किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बारिश के कारण मैच दो बार रुका लेकिन इस बीच ब्रेथवेट ने 85 रन बना चुके थे। ब्रेथवेट अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूककर लियोन का शिकार बने। यह ऑफ स्पिनर लियोन का ऑस्ट्रेलिया में 100वां और कुल 184वां विकेट है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 207 रन बनाए थे। दिनेश रामदीन 23 रन जबकि कालरेस ब्रेथवेट 35 रन बनाकर मैदान में खेल रहे हैं। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले चमके हरभजन सिंह

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया पहले ही दो टेस्ट जीतकर फ्रेंक वारेल ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है और अब उसकी नजर 3-0 से क्लीनस्वीप पर टिकी हैं। क्रेग ब्रथवेट उम्दा पारी खेलने के बाद लियोन की एक अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर पहली स्लिप में कप्तान स्टीवन स्मिथ को कैच दे देकर पवेलियन लौटे। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट: टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने लगाया रनों का अंबार, दक्षिण अफ्रीका 141/2
इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर भी सिर्फ एक रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी की गेंद पर जो बर्न्स को कैच थमा बैठे। चोटिल सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका की जगह अंतिम एकादश में वापसी करने वाले शाई होप ने बेहतरीन शुरूआत की लेकिन वह सिर्फ नौ रन बनाने के बाद पांचवें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर पीटर नेविल को कैच दे बैठे।

TRENDING NOW