×

शिखर धवन ने बरिंदर स्रान का नाम रखा 'बेरी'

बरिंदर स्रान ने टी20 वॉर्म अप मैच में 24 रन देकर दो विकेट लिए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 10, 2016, 10:56 AM (IST)
Edited: Jan 11, 2016, 12:33 PM (IST)

शिखर धवन © Getty Images
शिखर धवन © Getty Images

भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के लिए पूर्णतः आश्वस्त नजर आ रही है। दो वॉर्म अप मैचों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम ने एक बेहतरीन तेज गेंदबाज तलाशा है। यह तेज गेंदबाज हैं 23 साल के युवा बरिंदर स्रान। स्रान ने दोनों वॉर्म अप मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अब 12 जनवरी से शुरू हो रहे पहले वनडे में खेलने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। स्रान के इस प्रदर्शन से उनके साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के खब्बू ओपनर शिखर धवन बहुत खुश हैं और उन्होंने स्रान की जमकर तारीफ की है। इसमें सबसे खास बात यह है कि उन्होंने स्रान को एक उप-नाम भी दिया है। ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में शामिल

TRENDING NOW

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए गए साक्षात्कार में धवन ने कहा, “यह बेरी के लिए काफी अच्छा है, मैं उसे इसी नाम से पुकारता हूं। विकेट चटकाना (24 रन देकर दो विकेट) हमेशा अच्छा होता है। समय के साथ वह और अधिक परिपक्व हो जाएगा, क्योंकि उसे अधिक अनुभव मिलेगा। वह फिट और मजबूत है। वह भारत के लिए अच्छी संभावना लगता है।” धवन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वॉर्म अप मैच में 46 गेंदों में धुआंधार 74 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि मैंने अभ्यास मैच में रन बनाए। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। मैं पिच को समझ पाया। आने वाले दिनों में मैं विकेट पर जितना अधिक समय बिताऊंगा उतना मेरे लिए अच्छा रहेगा।” भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को पर्थ में पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेलेगी। इस मैच में स्रान के खेलने की भरपूर संभावनाएं नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में पर्दापण कर सकते हैं बरेंदर स्रान