×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में पर्दापण कर सकते हैं बरेंदर स्रान

बरिंदर स्रान ने टी20 वॉर्म अप मैच में 2 विकेट निकाले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 10, 2016, 10:00 AM (IST)
Edited: Jan 10, 2016, 10:05 AM (IST)

पहले दो व़ॉर्म अप मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हौंसले बुलंद हैं © Getty Images
पहले दो व़ॉर्म अप मैचों में जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हौंसले बुलंद हैं © Getty Images

टीम इंडिया के नए नवेले गेंदबाज बरिंदर स्रान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण कर सकते हैं। भारत के गेंदबाजी कोच अरुण कुमार ने बताया कि नवोदित तेज गेंदबाज स्रान बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होते हुए एक अतिरिक्त लाभ देंगे। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि 23 साल के स्रान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को वाका मैदान  में खेलते नजर आएंगे। शनिवार को भारत की वॉर्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो जीतों के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रिपोर्टरों को बताया, “वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास अच्छी क्षमता है। वह हाल ही में खेले गए दोनों मैचों में बेहद प्रभावशाली नजर आए। बाएं हाथ का गेंदबाज होते हुए उसने हमें अतिरिक्त लाभ दिया है। अब हमारे पास कोई है जिसे हम एक अच्छा गेंदबाज बना सकते हैं। जब उसमें इतनी योग्यता है तो क्यों ना इसे खिलाया जाए। यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला है और हम अपने  सभी अच्छे गेंदबाजों को इस श्रृंखला में आजमाना चाहेंगे। वह अभी तक प्रभावशाली रहे हैं।” ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने वॉर्म अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 64 रनों से हराया

TRENDING NOW

शुक्रवार को भारतीय टीम ने वॉर्म अप टी20 मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया था उसके बाद शनिवार  को 50 ओवर के वॉर्म अप मैच में भी  भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 64 रनों से हराया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर स्रान को मौका मिल सकता है। शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार ने ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व कप 2015 में सेमीफाइनल में हुए मुकाबले के बाद पहली बार भारतीय टीम के साथ दो-दो हाथ करती नजर आएगी। भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ इस द्विपक्षीय श्रृंखला में पांच एकदिवसीय और तीन टी20  मैच खेलेगा। पहला  एकदिवसीय 12 जनवरी को पर्थ में, दूसरा 15 जनवरी को ब्रिस्ब्रेन में, तीसरा 17 जनवरी को मेलबर्न में, चौथा 20 जनवरी को केनबरा में और पांचवां 23 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।