Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम का ऐलान, पुकोवस्‍की पहली बार टीम में

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम का ऐलान, पुकोवस्‍की पहली बार टीम में

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 24 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

Updated: January 9, 2019 9:01 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अपनी 13 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

विक्‍टोरिया के बल्‍लेबाज विल पुकोवस्‍की को पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है। जो बर्न्‍स और मैट रेनशॉ भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

अनुभवी बल्‍लेबाज शॉन मार्श, विस्‍फोटक ओपनर एरोन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्‍ब और ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है। ये चारों भारत के खिलाफ संपन्‍न चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल थे।

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने गेंदबाजी में ज्‍यादा फेरबदल नहीं किए हैं। भारत के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में जिन गेंदबाजों के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम उतरी थी उसी गेंदबाजी अटैक को श्रीलंका के खिलाफ भी रखा गया है।

20 साल के पुकोवस्‍की फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हैं। पिछले वर्ष अक्‍टूबर में शेफील्‍ड शील्‍ड में पुकोवस्‍की ने वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 243 रन की पारी खेली थी। इससे पहले मानसिक कारणों की वजह से उन्‍होंने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था।

शेफील्‍ड शील्‍ड में पुकोवस्‍की ने 49 की औसत से लगभग 600 रन बनाए जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऑस्‍ट्रेलिया की 13 सदस्‍यीय टीम इस प्रकार है: टिम पेन (कप्‍तान), जोश हेजलवुड, जो बर्न्‍स, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लबुशान, नाथन लियोन, विल पुकोवस्‍की, मैट रेनशॉ, मिचेल मार्श, पीटर सिडल।

सीए के नेशनल सेलेक्‍टर ट्रेवर होंस ने कहा, ' विल पुकोवस्‍की एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने शेफील्‍ड शील्‍ड में शानदार प्रदर्शन किया है। पहली बार नेशनल टीम में शामिल होने पर हम उन्‍हें बधाई देते हैं।'

रेनशॉ ने 51.30 की औसत से कुल 513 रन बनाए

मैट रेनशॉ ने शेफील्‍ड शील्‍ड के 2017-18 के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 51.30 की औसत से कुल 513 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से तीन शतक निकले। समरसेट की ओर से छह मैचों में एक अर्धशतक भी उनके नाम है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 24 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच 1 फरवरी से कैनबरा के मनुका ओवल में आयोजित होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement