MS Dhoni से प्रेरित यह विदेशी महिला खिलाड़ी उन्हीं की तरह बनना चाहती हैं वर्ल्ड क्लास फिनिशर
39 वर्षीय धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) से प्रेरणा लेती हैं और इस पूर्व भारतीय कप्तान की तरह फिनिशर बनना चाहती हैं।
हैरिस ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण किया और अब तक नौ वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने रविवार को महिला बिग बैश लीग में 37 गेंदों पर 53 रन बनाए जिससे मौजूदा चैंपियन ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कोर्चर्स को हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व UAE में टीम से जुड़ेंगे पुजारा और हनुमा विहारी
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार हैरिस ने कहा, ‘मैंने वास्तव में महेंद्र सिंह धोनी की कई पारियां देखी है। मैं उनसे प्रेरणा लेती हूं। वह (धोनी) खेल का शानदार फिनिशर है। मैं निश्चित तौर पर ऐसा ही कुछ करने की उम्मीद रखती हूं।’
मोर्गन ने किया खुलासा- कोच मैक्कुलम ने लिया था नरेन को ऊपर भेजने का फैसला
39 वर्षीय धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। धोनी इस समय आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि यूएई में जारी आईपीएल 13 में प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है।