×

लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली गुड न्यूज, टीम के साथ जुड़ने को तैयार है स्टार तेज गेंदबाज

एलएसजी पहले से ही तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है, मयंक यादव को निचले पीठ मे स्ट्रेस इंजरी थी और अब पंजे में भी चोट लग गई है, जबकि आकाश दीप भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी पीठ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Mar 25, 2025, 06:16 PM (IST)
Edited: Mar 25, 2025, 06:16 PM (IST)

Avesh khan set to Join LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. मोहसिन खान पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, वहीं मयंक यादव के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 210 रन के टारगेट को हासिल कर लिया. टीम को इस हार के बाद एक राहत भरी खबर मिली है. चोट से उबर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई की तरफ से क्लियरेंस मिल गया है और वह अब आईपीएल 2025 का हिस्सा बन सकते हैं.

ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि आवेश को दाएं घुटने में चोट थी और सोमवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनका अंतिम फिटनेस टेस्ट हुआ. आवेश ने इस साल जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए टी20 खेला था, ऐसा समझा जा रहा है कि आवेश को यह चोट घरेलू सीजन के दौरान ही लगी थी, इसके बाद से ही वह लगातार एनसीए की निगरानी में थे.

अगले मैच में होंगे टीम का हिस्सा !

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आवेश खान एलएसजी के दल से कब जुड़ेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह टीम के अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जो कि 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में है.

TRENDING NOW

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कई खिलाड़ी चोटिल

एलएसजी पहले से ही तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है, मयंक यादव को निचले पीठ मे स्ट्रेस इंजरी थी और अब पंजे में भी चोट लग गई है, जबकि आकाश दीप भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी पीठ की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए है, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मोहसिन खान तो एसीएल चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर ने ली है.