DC vs RCB: हिसाब में ब्लंडर कर गए अक्षर पटेल, इसी गलती के चलते गंवा दिया मैच
अक्षर पटेल ने 19वां ओवर जिस प्लानिंग के हिसाब से मुकेश कुमार को दिया था वह तीन गेंद पर ही धराशाई हो गई. मिशेल स्टार्क का ओवर होते हुए भी मुकेश को ओवर देने का दांव उलटा पड़ गया. और इसका नुकसान दिल्ली को उठाना पड़ा.
रविवार, 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया. बेंगलुरु की टीम ने 18.3 ओवर में ही 165 रन बनाकर मैच जीत लिया. बेंगलुरु ने मुकाबला 6 विकेट से जीता और इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल पर चोटी पर जगह बना ली. हालांकि दिल्ली का स्कोर ज्यादा नहीं था लेकिन इस विकेट रन बनाना इतना आसान नहीं था. पर विराट कोहली के साथ क्रुणाल पंड्या ने मिलकर बेंगलुरु को जीत दिला दी. कोहली ने जहां 47 गेंद पर 51 रन बनाए वहीं पंड्या अधिक आक्रामक रहे और उन्होंने 47 गेंद पर 73 रन की नाबाद आक्रामक पारी खेली. वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. दिल्ली की हार में कप्तान अक्षर पटेल की रणनीतिक चूक को भी बड़ी वजह माना जा रहा है.
असल में आखिरी दो ओवरों में बेंगलुरु को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. और अक्षर पटेल के पास विकल्प था कि वह अपने सबसे अनुभवी पेसर मिशेल स्टार्क को गेंदबाजी दें या फिर मुकेश कुमार को. यहां अक्षर ने स्टार्क पर मुकेश को तरजीह दी. और यहीं वह चूक कर गए. आम तौर पर ऐसे मौकों पर अपने सबसे बड़े हथियार को ही ओवर दिया जाता है ताकि आखिरी ओवर में कम अनुभवी गेंदबाज के पास ज्यादा मौके हों. पर पटेल ने कुछ दूसरे तरीके से सोचा. और यहीं वह रणनीतिक चूक कर गए.
मुकेश कुमार इस दबाव को झेल नहीं पाए. वह पहले भी तीन ओवर में 32 रन दे चुके थे. ओवर से पहले अक्षर ने मुकेश कुमार को सलाह भी दी. लेकिन यह काम नहीं आई. पहली ही गेंद पर टिम डेविड ने छक्का लगा दिया. मुकेश ने लो फुल टॉस फेंकी. लेकिन टिम डेविड ने अपने कद और ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया और गेंद को सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्के के लिए भेजा. अगली गेंद नो-बॉल थी. और फुल टॉस. डेविड के लिए इससे आसान शॉट नहीं हो सकता था. उन्होंने इस पर चौका लगाया. और अगली दो गेंदों पर भी चौके लगे.
अक्षर शायद यह सोच रहे होंगे कि मुकेश कुमार अगर 10 रन भी देते हैं तो वह स्टार्क के दम पर आखिरी ओवर में सात रन बचा लेंगे. आखिर बाएं हाथ के इस पेसर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी आखिरी ओवर में 8 रन बचाए थे. लेकिन यहां यह दांव उलटा पड़ गया. मामला आखिरी ओवर तक पहुंचा ही नहीं.
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम अब पॉइंट्स टेबल में चोटी पर पहुंच गई है. उनसे लगातार छह मैच दूसरी टीमों के मैदान पर जीते हैं. यह आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. बेंगलुरु ने अब 14 अंक हैं. और प्लेऑफ में उसकी सीट लगभग पक्की ही हो गई है.