×

DC vs RCB: अक्षर पटेल ने दिल्ली की हार के गिनवा दिए इतने बहाने, किस-किस को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को रविवार, 27 अप्रैल को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में बेंगलुरु ने 163 रन के लक्ष्य को 9 गेंद पहले रहते सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 28, 2025, 11:31 AM (IST)
Edited: Apr 28, 2025, 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को रविवार, 27 अप्रैल को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में बेंगलुरु ने 163 रन के लक्ष्य को 9 गेंद पहले रहते सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि दिल्ली ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया था लेकिन इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं लग रहा था. और दिल्ली के गेंदबाजों ने बेंगलुरु के खिलाफ शुरुआती कामयाबियां भी हासिल कीं. लेकिन यह काफी नहीं रहा. विराट कोहली के 51 और क्रुणाल पंड्या के 73 रन रनों की पारियों ने दिल्ली की जीत दिला दी. हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल साफ तौर पर निराश दिख रहे थे. उन्होंने उन तमाम वजहों पर चर्चा की, जो दिल्ली की हार की वजह बने.

हार के बाद अक्षर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन कम बनाए.’ पटेल ने यह भी माना कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान हो गया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहली पारी में बल्लेबाजी करना जरा मुश्किल था लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया.’

दिल्ली ने अपने 50 रन 5.5 ओवर में पूरे कर लिए थे. लेकिन इसके बाद बेंगलुरु के गेंदबाजों ने रनगति पर लगाम लगाना शुरू कर दिया. 9वें ओवर में स्ट्रेजिक ब्रेक लिया गया. उस समय दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 69 रन था. रनों की रफ्तार को तेजी देने की कोशिश में फाफ डु प्लेसिस क्रुणाल पंड्या का शिकार बने. और इसके बाद दिल्ली तेजी से रन नहीं बना पाई. दिल्ली ने तेजी से रन बनाने के लिए आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन यह आक्रामक बल्लेबाज भी सिर्फ दो रनों का ही योगदान दे सका.

अक्षर पटेल ने माना कि उनकी टीम को दो कैच छोड़ना भी भारी पड़ा. दिल्ली की टीम ने क्रुणाल पंड्या को दो जीवनदान दिए. और यह उन्हें भारी पड़े. पटेल ने कहा, ‘हमने कुछ कैच छोड़े, हमें वे कैच करने चाहिए थे.’

हालांकि इसके बाद पटेल ने अपनी टीम के जज्बे का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम का जज्बा वही था लेकिन इस विकेट पर गेंद की रफ्तार में निरंतरता नहीं थी. लेकिन बाद में जब ओस आ गई तो गेंद बल्ले पर आसानी से आने लगी. मुझे नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे. हमने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. अगर बल्लेबाज पिच पर कुछ और समय बिताते तो वे बाद में रनों की रफ्तार को बढ़ा सकते थे. हम 10-15 रन और बना सकते थे.’

TRENDING NOW

अक्षर पटेल इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में एक नंबर नीचे आए. अपने बैटिंग ऑर्डर को बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘केएल राहुल बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस वजह से मैं उन्हें नंबर चार पर भेजना चाहता था. मैदान के एक तरफ की बाउंड्री छोटी थी तो इसी वजह से हमने उन्हें नंबर चार पर भेजा.’