बिहार की धरती से निकला एक और लाल, वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी
वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार खेल दिखाया. और 14 साल के इस खिलाड़ी की खूब तारीफ हुई. अब बिहार की धरती से एक और किशोर बल्लेबाज सामने आया है. नाम है अयान राज. और उम्र है सिर्फ 13 साल. इस खिलाड़ी ने एक मैच में 327 रन बनाकर कमाल कर दिया….
वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार खेल दिखाया. और 14 साल के इस खिलाड़ी की खूब तारीफ हुई. अब बिहार की धरती से एक और किशोर बल्लेबाज सामने आया है. नाम है अयान राज. और उम्र है सिर्फ 13 साल. इस खिलाड़ी ने एक मैच में 327 रन बनाकर कमाल कर दिया. उनकी इस कमाल की बल्लेबाजी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
बिहार का मुजफ्फरपुर शहर अपनी मीठी लीचियों के लिए मशहूर है. और राज इसी जिले के संस्कृति क्रिकेट अकादमी में खेलते हैं. तो जिला क्रिकेट लीग में में उन्होने सिर्फ 134 गेंद पर 327 रन बनाकर धुआं उठा दिया. उनकी इस पारी में 41 चौके और 22 छक्के लगाए. यानी 296 रन तो सिर्फ चौकों और छ्क्कों से बने. उनका स्ट्राइक रेट 245 के करीब रहा.
अपने दोस्त से लेते हैं प्रेरणा
अयान राज अपने दोस्त वैभव सूर्यवंशी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताते हैं. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. बचपन से ही दोनों को क्रिकेट से प्यार है. राज का यह भी कहना है कि सूर्यवंशी से बातचीत हमेशा उनका हौसला बढ़ाती है.
उन्होंने कहा, ‘जब मैं भी वैभव भाई से बात करता हूं तो यह बहुत खास होता है. जब हम छोटे थे तो आपस में मिलकर काफी क्रिकेट खेला करते थे. आज उन्होंने अपने लिए खास जगह बनाई है. मैं भी उनके नक्शे-कदम पर चल रहा हूं.’
पिता का सपना पूरा कर रहे हैं राज
राज के पिता भी क्रिकेट खेलते थे. उनका सपना भारत के लिए खेलना था जो वह पूरा नहीं कर पाए. अब, राज नीली जर्सी पहनकर उस ख्वाब को पूरा करना चाहते हैं.