Emerging Asia Cup 2024: आयुष बडोनी की चीते सी दौड़ और बाज सा झपट्टा, ऐसा कैच नहीं देखा होगा

आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने ऐसा कमाल का कैच किया जिसे देखकर आप वाह किए बिना नहीं रह पाएंगे. उन्होंने भारत ए के लिए इमर्जिंग एशिया कप मैच में सोमवार को यूएई के खिलाफ यह लाजवाब कैच किया. आयुष बडोनी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ए और यूएई के…

By Bharat Malhotra Last Updated on - October 22, 2024 8:11 AM IST

आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने ऐसा कमाल का कैच किया जिसे देखकर आप वाह किए बिना नहीं रह पाएंगे. उन्होंने भारत ए के लिए इमर्जिंग एशिया कप मैच में सोमवार को यूएई के खिलाफ यह लाजवाब कैच किया.

आयुष बडोनी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत ए और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में बेहतरीन कैच किया. इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए रासिख सलाम ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए. वहीं अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन बडोनी के कैच ने खूब वाहवाही लूटी.

Powered By 

यह यूएई की पारी का 15वां ओवर चल रहा था. जवादुल्लाह बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला. बडोनी ने दौड़ लगाई और छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच किया. यह रमनदीप सिंह ने अपना दूसरा कैच हासिल किया. जवादुल्लाह ने सिर्फ एक रन बनाया. यूएई की पूरी टीम 16.5 ओवर में सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट हो गई.

भारत ने इस लक्ष्य को हासिल करने में जरा भी वक्त नहीं लगाया. और 10.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस टूर्नमेंट में लगातार दूसरी जीत थी. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 24 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. बडोनी ने भी चौका और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

रासिख सलाम ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट लिए. यूएई की टीम का स्कोर पावरप्ले में 5 विकेट पर 40 रन हो गया था.