×

बाबर, रिजवान और शाहीन तीनों पाकिस्तान टीम से बाहर! बोर्ड ने इस महत्वपूर्ण दौरे पर नहीं किया शामिल

पाकिस्तान टीम के चयनकर्ता बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को एक बार फिर से टीम से बाहर हो सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 11, 2025, 02:55 PM (IST)
Edited: Jun 11, 2025, 02:55 PM (IST)

Babar Azam And Rizwan Ruled Out From West Indies Tour: राष्ट्रीय सीनियर पुरुष चयन समिति ने पूर्व कप्तानों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की अनदेखी जारी रखी है और उन्हें बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए टी20 टीम से बाहर कर दिया है.

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान आगा के परामर्श से सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने का फैसला किया. यह निर्णय व्हाइट-बॉल दौरों और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके हालिया प्रदर्शन पर आधारित लगता है.

रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में 2-0 से टी20 सीरीज में हार का सामना किया, जिसमें बाबर ने भी हिस्सा लिया था. उसके बाद, दोनों को न्यूजीलैंड दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया.

बाबर और रिजवान से आगे बढ़ना चाहती है चयन समिति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान का प्रबंधन और चयन समिति बाबर और रिजवान से आगे बढ़ना चाहती है, जबकि हेसन और सलमान दोनों ने कहा है कि दोनों पूर्व सलामी बल्लेबाजों के लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है, जिनका स्ट्राइक रेट और टी20 में बल्लेबाजी फॉर्म हाल की हार में पाकिस्तान की समस्याओं का हिस्सा रहा है.”

चयन समिति, जिसमें अब पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त पर्यवेक्षक हैं, ने यह सुनिश्चित किया है कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए टीमों में इनमें से कोई भी समस्याग्रस्त खिलाड़ी नहीं होगा.

रिपोर्ट में एक अन्य स्रोत के हवाले से कहा गया है. पाकिस्तान 20, 22 और 24 जुलाई को बांग्लादेश से खेलेगा और उसके बाद फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 खेलेगा. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हेसन बांग्लादेश सीरीज के लिए बाबर और रिजवान को टीम में चाहते थे, लेकिन पूर्व स्टार आकिब जावेद ने उन्हें यह कहकर शामिल करने से इनकार कर दिया कि अपेक्षाकृत आसान घरेलू सीरीज में कुछ युवाओं को आजमाया जाना चाहिए.

शाहीन पर भी गिरी गाज

शाहीन न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे, जहां टिम सीफर्ट ने उन्हें पछाड़ दिया और पाकिस्तान ने सीरीज 4-1 से गंवा दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहीन ने चार मैचों में 10.23 की इकॉनमी से सिर्फ दो विकेट लिए और आखिरी गेम के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया. सूत्रों ने कहा कि कप्तान और टीम प्रबंधन के साथ शाहीन के असहयोगी होने की खबरें भी उनके खिलाफ गईं.

TRENDING NOW

रिपोर्ट में कहा गया है कि हेसन ने लाहौर में तैयारी सत्रों के दौरान तीनों सितारों – बाबर, शाहीन और रिजवान से मुलाकात की और चयन के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा की और तीनों खिलाड़ियों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी. सूत्रों ने यह भी कहा कि कप्तान सलमान आगा शाहीन को टीम में शामिल करने के खिलाफ थे क्योंकि वह युवाओं को आजमाने और एक अच्छा बैकअप तैयार करने की अपनी योजना को जारी रखना चाहते हैं. पाकिस्तान को अफगानिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज भी खेलनी है, ताकि अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम को मजबूत तैयारियां करने का मौका मिल सके.