×

PAK VS ENG: पाकिस्तान टीम से बाबर आजम की छुट्टी ! दूसरे टेस्ट का नहीं होंगे हिस्सा: रिपोर्ट्स

मुल्तान में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच में बाबर आजम रन नहीं बना पाए. उन्होंने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 05 रन बनाए. 2023 की शुरुआत से ही बाबर का औसत नौ टेस्ट में 21 से कम है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 13, 2024, 01:19 PM (IST)
Edited: Oct 13, 2024, 01:32 PM (IST)

Babar Azam set to be Dropped: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान खेमे से बड़ी खबर आई है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम की दूसरे टेस्ट से छुट्टी हो सकती है. बाबर आजम का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से खामोश है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम को दूसरे टेस्ट से बाहर करने की सिफारिश नवगठित चयन समिति ने की थी, जिसकी शुक्रवार को पहले टेस्ट में हार के कुछ घंटों के भीतर लाहौर में बैठक हुई थी. शनिवार को मुल्तान में दूसरी बार बैठक हुई, जिसमें पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ-साथ पीसीबी की तरफ से तीन साल के अनुबंध पर नियुक्त किए गए पांच सलाहकार भी शामिल थे. चयन पैनल ने सामूहिक रूप से महसूस किया कि बाबर को राष्ट्रीय टीम से दूर रहने से फायदा होगा क्योंकि रन बनाना अभी भी मुश्किल है, बाबर आजम ने दिसंबर 2022 के बाद से कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं बनाया है.

शान मसूद ने किया था समर्थन

हालांकि मुल्तान टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम का समर्थन किया था. शान मसूद ने उन्हें पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए खिलाड़ियों को अधिक समय देने की बात कही थी.

नए चैनल पैनल ने लिया फैसला !

नए चयन पैनल में आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली, पूर्व आईसीसी अंपायर अलीम डार, विश्लेषक हसन चीमा और उस प्रारूप के कप्तान और मुख्य कोच शामिल हैं, जिसके लिए टीम का चयन किया जा रहा है, हालांकि न तो शान मसूद और न ही हेड कोच जेसन गिलेस्पी शुक्रवार को चयन समिति की बैठक का हिस्सा थे. चयनकर्ता कप्तान और कोच के साथ-साथ पीसीबी क्यूरेटर टोनी हेमिंग से मिलने के लिए शनिवार को मुल्तान गए थे. शनिवार को हुई बैठक में, ऐसा माना जाता है कि कुछ सलाहकार बाबर को टीम में बनाए रखने के पक्ष में थे, लेकिन बहुमत की राय उसे बाहर करने के पक्ष में थी.

TRENDING NOW

लंबे समय से खामोश है बाबर का बल्ला

मुल्तान में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच में बाबर आजम रन नहीं बना पाए. उन्होंने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 05 रन बनाए. 2023 की शुरुआत से ही बाबर का औसत नौ टेस्ट में 21 से कम है. बाबर आजम ने 2019 के बाद से उस प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता में कोई खेल नहीं खेला है. 20 अक्टूबर से शुरू होने वाली क़ायद-ए-आज़म ट्रॉफी खेलने के लिए खुद को उपलब्ध कराएंगे या नहीं, इसे लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है.