×

कैमरून बैनक्रॉफ्ट को बैन खत्‍म होने के बाद इस टीम से मिलेगा खेलने का मौका !

29 दिसंबर को बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट का नौ महीने का बैन खत्‍म हो रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 14, 2018, 02:13 PM (IST)
Edited: Nov 14, 2018, 02:19 PM (IST)

बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ, उपकप्‍तान डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगाया तो बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा। मार्च महीने में ऑस्‍ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान केपटाउन टेस्‍ट में ये मामला सामने आया था। दिसंबर में इस घटना को पूरे नौ महीने हो जाएंगे और बैनक्रॉफ्ट एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे

विवाद के बाद इन ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ बने माहौल को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि इनका करियर खत्‍म हो जाएगा। टीम में उन्‍हें एक बार फिर से जगह नहीं दी जाएगी। इन सब के विपरीत वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से कहा गया है कि बैन के तुरंत बाद हम बैनक्रॉफ्ट को अपनी टीम में जगह देंगे

वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के कोच एडम वोग्‍स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान कहा, “बैनक्रॉफ्ट टेस्‍ट क्रिकेट में अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हम तुरंत ही उन्‍हें टीम में जगह देंगे। बैन की अवधि 29 दिसंबर को समाप्‍त होगी। हमें उम्‍मीद है कि वो बिग बैश लीग में टी-20 टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलने को तैयार होंगे। उसी दिन होबार्ट हरिकेन्‍स के खिलाफ मैच होना है।”

TRENDING NOW

एडम वोग्‍स ने कहा, “एक चीज जो मैं बैनक्रॉफ्ट के बारे में जानता हूं वो ये है कि वो खेलने के लिए जरूर तैयार होगा। मुझे इस बात की उम्‍मीद है कि वो सीधे टीम में आकर खेलने की स्थिति में है।” ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन ने तीनों खिलाड़ियों पर लगे बैन को हटाने की मांग की थी। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया इसपर अभी विचार भी कर रहा है।