BCB अध्‍यक्ष ने किया साफ, लंका प्रीमियर लीग में कोई बांग्‍लादेशी खिलाड़ी नहीं लेगा हिस्‍सा

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज ही टीम के श्रीलंका दौरे को रद्द करने की जानकारी भी दी है.

By Cricket Country Staff Last Published on - September 28, 2020 10:58 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने सोमवार को कहा कि वह किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर को लंका प्रीमियर लीग (LPL) में हिस्सा लेते हुए नहीं देख रहे हैं क्योंकि उनके अपने घरेलू क्रिकेट में व्यस्त रहने की उम्मीद है।

IPL 2020: पहले हफ्ते इन भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

नजमुल ने पत्रकारों से कहा, ” मुझे नहीं लगता है कि किसी भी बांग्लादेशी क्रिकेटर का एलपीएल में भाग लेने की संभावना है क्योंकि उस समय हमारा घरेलू क्रिकेट होगा और सभी उसमें व्यस्त होंगे।”

Powered By 

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 1 अक्टूबर को होने वाली एलपीएल नीलामी के लिए करीब 150 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें क्रिस गेल, डैरैन सैमी, डैरेन ब्रावो, शाहिद अफरीदी, कोलिन मुनरो, मुनाफ पटेल और रवि बोपरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। एलपीएल की नीलामी एक अक्टूबर को होनी है।

बाबा सहवाग ने बांटा ज्ञान, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बल्‍लेबाजों को दी ग्‍लूकोज पीने की सलाह

एलपीएल की 14 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसमें पांच फ्रेंचाइजी भाग लेगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी में कुल 19 खिलाड़ी होंगे, जिसमें छह विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे।