19 सितंबर को शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला हफ्ता अब खत्म हो चुका है। एक हफ्ते के बाद अगर आप टूर्नामेंट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची पर नजर डालें तो भारतीय बल्लेबाजों को बोलबाला है।
2/9
आईपीएल 2020 का पहला शतक बनाने का कीर्तिमान हासिल किया है टीम इंडिया के मध्य क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 69 गेंदो पर 132 रनों की शानदार पारी खेली।
3/9
सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर भी पंजाब टीम के ही मयंक अग्रवाल हैं। भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद सीमित ओवर फॉर्मेट टीम में इंट्री की कोशिश कर रहे अग्रवाल ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 60 गेंदो पर 89 रनों की शानदार पारी खेली थी।
4/9
टीम इंडिया के उप कप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 60 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेलकर बता दिया कि वो 2019 के अपने शानदार फॉर्म को इस साल भी बरकरार रखेंगे।
5/9
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मात्र 32 गेंदो पर 74 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर फैंस के साथ साथ चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।
6/9
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 48 गेंदो पर 71 रनों की मैचविनिंग पारी खेली। जिसके बाद रायुडू हैमस्ट्रिंग की वजह से अगले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सके और सीएसके को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
7/9
आईपीएल के पहले हफ्ते की सबसे चर्चित पारी खेली कोलकाता नाइट राइडर्स के शुबमन गिल ने। गिल ने शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में 62 गेंदो पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल की इस पारी ने एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की अपील को आवाज दी है।
8/9
आईपीएल के पहले हफ्ते में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एक और युवा भारतीय बल्लेबाज हैं- पृथ्वी शॉ। शॉ ने चेन्नई के खिलाफ मैच में 43 गेंदो पर 64 रनों की पारी खेली थी।
9/9
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पाडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया सनराइजर्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में इस युवा बल्लेबाज ने 42 गेंदो पर 56 रनों की प्रभावी पारी खेली। जिसके दम पर आरसीबी ने जीत के साथ अपना खाता खोला।
COMMENTS