×

बांग्‍लादेश साल के अंत में करेगा वेस्‍टइंडीज, जिम्‍बाब्‍वे की मेजबानी

मौजूदा समय में बांग्‍लादेश की टीम वेस्‍टइंडीज दौरे पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: Jul 26, 2018, 01:20 PM (IST)
Edited: Jul 26, 2018, 01:23 PM (IST)

बांग्‍लादेश की टीम इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज में है। दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज को मेजबानों ने 2-0 से जीतने में कामयाबी हासिल की। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। पहला मुकाबला बांग्‍लादेश ने अपने नाम किया। बुधवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया दूसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहा। मैच की आखिरी गेंद पर पर वेस्‍टइंडीज ने तीन रन से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। तीसरा और आखिरी मैच वनडे सीरीज के लिए निर्णायक साबित होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/shikhar-dhawan-and-cheteshwar-pujara-fail-kl-rahul-shines-against-essex-729316″][/link-to-post]

बांग्‍लादेश करेगा जिम्‍बाब्‍वे, वेस्‍टइंडीज की मेजबानी

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की तरफ से गुरुवार को साल के अंत तक के बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के शिड्यूल की जानकारी दी गई है। बांग्‍लादेश साल के अंत में एक बार फिर वेस्‍टइंडीज के साथ खेलगा। वेस्‍टइंडीज के अलावा बांग्‍लादेश जिम्‍बाब्‍वे की भी मेजबानी करेगा। ये सीरीज अक्‍टूबर से दिसंबर के बीच खेली जाएंगी।

राष्‍ट्रीय चुनावों के चलते समय से पहले सीरीज कराने का निर्णय

बोर्ड की तरफ से बताया गया कि जिम्‍बाब्‍वे को इससे पहले जनवरी 2019 में बांग्‍लादेश का दौरा करना था, लेकिन अगले साल होने वाले राष्‍ट्रीय चुनावों को देखते हुए दोनों देशों के बोर्ड की सहमति से सीरीज को इसी साल अक्‍टूबर में कराने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह 15 नवंबर से वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लदेश के बीच सीरीज की शुरुआत होगी।

दो टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने आएगा वेस्‍टइंडीज

TRENDING NOW

दोनों देशों के बीच दो टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। वेस्‍टइंडीज का दौरा 15 नवंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा। जिम्‍बाब्‍वे के साथ सीरीज की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है।