डेब्यू टेस्ट के सबसे 'बदनसीब' बल्लेबाज बन गए एडेन मार्कराम
द.अफ्रीका के ओपनर मार्कराम अपनी पहली टेस्ट पारी में 97 रन पर रन आउट हो गए

टेस्ट क्रिकेट में खेलना दुनिया के हर खिलाड़ी का सपना होता है। पहले टेस्ट की पहली पारी हर बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए कभी ना भूल पाने वाला पल होता है। द.अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पोचफस्टरूम में चल रहे पहले टेस्ट में द.अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्कराम ने भी डेब्यू किया लेकिन वो डेब्यू टेस्ट के सबसे बदनसीब बल्लेबाज बन गए। दरअसल एडेन मार्कराम अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 3 रनों से शतक से चूक गए। सबसे बड़ी बात ये है कि मार्कराम 97 रन पर किसी गेंदबाद के हाथों आउट नहीं हुए बल्कि उन्होंने अपना विकेट रन आउट होकर गंवाया।
आपको बता दें 43 साल बाद कोई खिलाड़ी अपने डेब्यू टेस्ट में नर्वस 90 में रन आउट हुए है। मार्कराम पहले टेस्ट में रन आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। 1994 में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर 95 रन पर रन आउट हो गए थे। वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज भी 1974 में अपने डेब्यू टेस्ट में 93 रन पर रन आउट हो गए थे। इन दोनों बल्लेबाजों के बाद अब एडियन मार्कराम अपने पहले ही टेस्ट में 97 रन पर रन आउट हो गए। मार्कराम को सब्बीर रहमान ने रन आउट किया। सिर्फ सीरीज जीतने से एम एस धोनी से बड़े कप्तान नहीं बन पाएंगे विराट कोहली!
आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में द.अफ्रीका काफी मजबूत स्थिति में है। मार्कराम जरूर 3 रन से शतक से चूक गए लेकिन दूसरे ओवर डीन एल्गर ने खबर लिखे जाने तक 166 रन बना लिए थे जबकि हाशिम आमला ने भी अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक लगाते हुए ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली। हाशिम आमला अब द.अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ जैक कैलिस से पीछे हैं जिनके नाम 45 टेस्ट शतक हैं।