ऑलराउंडर शाकिब का UAE T20x टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता साफ
शाकिब को अगले तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है।
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का 19 दिसंबर से शुरू हो रहे UAE T20x में खेलने को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से हरी झंडी मिल गई है।
शाकिब ने बोर्ड के समक्ष इस लीग में खेलने की इजाजत देने की दरख्वास्त की थी जिसके बाद बीसीबी ने इस लीग में खेलने को लेकर उन्हें एनओसी दे दिया है।
शाकिब इन दिनों उंगली में चोट से जूझ रहे हैं। एशिया कप में चोट के बावजूद भी खेलने के कारण उनकी समस्या पहले से ज्यादा बढ़ गई थी। उन्हें ये दौरा बीच में ही छोड़कर वापस देश लौटना पड़ा। वो मौजूदा जिम्बाब्वे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी उनके खेलने की संभावना बेहद कम है।
शाकिब को अगले तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है, लेकिन वो UAE T20x टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं।
बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भी बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। अब दोनों टीमों के बीच सात नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।
शाकिब ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के साथ खेलेंगे। स्मिथ पर बॉल टैंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया है।
शाकिब इस समय उंगली की चोट से उबरने को रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक शाकिब ने कहा, ‘ फीजियो और मैंने फैसला लिया है कि मेरी वापसी को लेकर हम कोई समय सीमा तय नहीं करेंगे। संभवत: मैं जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करूंगा। मैं पूरी तरह से अपनी ट्रेनिंग अगले सप्ताह से शुरू करूंगा।’
UAE T20x लीग में खेलने के बारे में शाकिब ने कहा, ‘ मेरे लिए तैयारी के लिए ये अच्छा मौका होगा यदि मैं इन मैचों के लिए फिट होता हूं तो। मुझे पूरी तरह लय में आने के लिए इस तरह के मैच खेलने जरूरी है।’