×

चोटिल शाकिब अल हसन एशिया कप में होंगे बांग्‍लादेश टीम का हिस्‍सा

एशिया कप 2018 15 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 30, 2018, 05:56 PM (IST)
Edited: Aug 30, 2018, 05:56 PM (IST)

यूएई की धरती पर 15 से 28 सितंबर के बीच एशिया कप 2018 खेला जाना है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को कर सकती हैं, लेकिन बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 50 ओवरों के एशिया कप के लिए अपने 15 सदस्‍यीय दल का ऐलान कर दिया है। खासबात ये है कि बांग्‍लादेश की टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में जगह दी गई है।

शाकिब अल हसन उंगली में चोट से जूझ रहे हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो एशिया कप के दौरान ही अपनी उंगली की सर्जरी कराएंगे। कुछ समय पहले ही खबरें भी आई कि बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष नजमुल हसन इतने अहम टूर्नामेंट के दौरान सर्जरी में व्‍यस्‍त रहने के कारण शाकिब अल हसन से नाराज हैं। हसन ने गलत समय पर सर्जरी कराने के लिए खुलकर शाकिब की आलोचना भी की थी।

माना जा रहा है कि नजमुल हसन के विरोध के बाद ही शाकिब ने अपनी सर्जरी को फिलहाल टाल दिया है। शाकिब को साल की शुरुआत में जिम्‍बाब्‍वे और श्रीलंका के साथ खेली गई ट्राई सीरीज के दौरान चोट लगी थी। चोट के बाद उन्‍होंने टीम में वापसी जरूर की, लेकिन वो इससे पूरी तरह उबर नहीं पाए। वेस्‍टइंडीज दौरे के बाद शाकिब ने सर्जरी कराने की बात कही थी।

बांग्‍लादेश की 15 सदस्‍यीय टीम

TRENDING NOW

मशरफे मुर्तजा (कप्‍तान), शाकिब अल हसन (उपकप्‍तान), तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नज़मुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी।