×

BCCI ने माना भारतीय टीम में अनुशासन की कमी, नए दिशा-निर्देशों पर इयान हीली ने कसा तंज

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर अपनी राय दी है. हीली का मानना है कि बोर्ड ने जो दस पॉइंट्स के निर्देश जारी किए हैं, वे कहीं-न-कहीं भारतीय टीम में अनुशासन की कमी दर्शाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाकी...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 21, 2025, 03:22 PM (IST)
Edited: Jan 21, 2025, 03:23 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर अपनी राय दी है. हीली का मानना है कि बोर्ड ने जो दस पॉइंट्स के निर्देश जारी किए हैं, वे कहीं-न-कहीं भारतीय टीम में अनुशासन की कमी दर्शाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाकी टीमों को भी आगाह किया कि वे इस तरह की परिस्थितियों से खुद को बचाकर रखें.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को लेकर बोर्ड ने सख्ती अपनाई. बोर्ड ने 10 पॉइंट्स जारी किए जिसमें परिवार के रहने के समय और खिलाड़ियों को टीम के साथ आने-जाने को कहा गया. इसके साथ ही प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों को मौजूद रहने के भी निर्देश दिए गए.

हीली ने सेन रेडियो से कहा, ‘भारतीय क्रिकेट नए सांचे में ढल रहा है. क्रिकेट अधिकारियों के सख्त और मजबूत रूख से पता चलता है कि टीम में कहीं न कहीं अनुशासन की कमी दिख रही थी.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘शायद प्रशासकों और खिलाड़ियों ने खेल की महाशक्ति की नुमाइंदगी के सपने का उचित सम्मान नहीं किया. दूसरे देशों को भी सतर्क रहना होगा कि चीजें इस तरह ढर्रे से उतर नहीं जायें.’ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गई.