PAK के खिलाफ तैयारियों के लिए BCCI ने की श्रीलंकाई स्‍पेशलिस्‍ट की नियुक्ति

एशिया कप में भारत और पाकिस्‍तान के बीच 19 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 13, 2018 4:48 PM IST

एशिया कप 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप में उतरेगी। भारत और पहले 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ उतरना है, जिसके बाद अगले दिन भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान के साथ होगा। सभी को 19 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच का इंतजार है। बीसीसीआई ने भी टीम की तैयारियों को और पुख्‍ता करने के लिए कोचिंग स्‍टॉफ में थ्रो डाउन कोच की नियुक्ति की है।

इंडियन एक्‍सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम के लिए लेफ्ट ऑर्म थ्रो डाउन विशेषज्ञ के रूप में श्रीलंका के नुवान सेनिविरत्‍ने को नियुक्‍त किया है। टीम इंडिया के पास थ्रो डाउन के लिए पहले से रघू मौजूद हैं। वो भी टीम के साथ बने रहेंगे। खबर के मुताबिक रघु सीधे हाथ से थ्रो डाउन कराते हैं। टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि उन्‍हें सपार्ट स्‍टॉफ में लेफ्ट आर्म थ्रो डाउन स्‍पेशलिस्‍ट की जरूरत है। बीसीसीआई ने इस अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए श्रीलंका के नुवान सेनिविरत्‍ने की नियुक्ति की।

Powered By 

बता दें कि पाकिस्‍तान की टीम में मोहम्‍मद आमिर और जुनैद खान जैसे लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में एशिया कप में भारतीय टीम इन घातक गेंदबाजों को खेल पाने में दिक्‍कत हो सकती है। पाकिस्‍तान के खिलाफ हर मोर्चे पर खुद को तैयार करने के लिए टीम इंडिया ने लेफ्ट आर्म थ्रो डाउन स्‍पेशलिस्‍ट को बुलाया है।