×

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पर बीसीसीआई का एक्शन , 100% मैच फीस का लगा जुर्माना

अभिषेक पोरेल का विकेट लेने के बाद राणा ने उनकी तरफ इशारा करते हुए फ्लाइंग किस दिया . जिसके बाद उनके ऊपर आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनपर बड़ी कार्रवाई की गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Published: Apr 30, 2024, 08:17 PM (IST)
Edited: Apr 30, 2024, 08:18 PM (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता के इर्डन गार्डन के मैदान पर मुकाबला खेला गया. जिसमें केकेआर की टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी . इस मैच में केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की और इस मैच में दिल्ली के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया.

अभिषेक पोरेल का विकेट लेने के बाद राणा ने उनकी तरफ इशारा करते हुए फ्लाइंग किस दिया . जिसके बाद उनके ऊपर आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए उनपर बड़ी कार्रवाई की गई है. हर्षित राणा इससे पहले भी हैदराबाद के मैच में मंयक अग्रवाल के साथ कर चुके है.

हर्षित राणा पर हुई बड़ी कार्रवाई

अभिषेक पोरेल को गेंदबाजी करते हुए आउट करने के बाद राणा ने उनकी तरफ फ्लाइंग किस करने की वजह से उनपर बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है. हर्षित राणा ने दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन अभिषेक से सामने उनका इस तरह का इशारा करना भारी पड़ा गया है. दिल्ली के खिलाफ इस तरह से इशारा करने पर उनके ऊपर बीसीसीआई ने 1 मैच की पूरी फीस और 1 मैच का बैन लगा दिया गया है.

राणा पर दोहरी कार्रवाई की गई है क्योंकि उन्होंने ने आईपीएल में ऐसा दूसरे बार किया है . इसलिए उनके ऊपर इतनी बड़ी कार्रवाई करने का फैसला बीसीसीआई ने किया है. आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 उल्लंघन करने पर उनके ऊपर ये कार्रवाई की गई है.

TRENDING NOW

हैदराबाद के मैच में भी हुई थी कार्रवाई

आईपीएल के सीजन 2024 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंयक अग्रवाल के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का इशारा राणा ने किया था. तब बीसीसीआई के द्वारा उनपर मैच फीस का 60% जुर्माना लगाया गया था. हर्षित राणा दूसरी बार आईपीएल के नियमों का उल्लंघन किया है जिसके बाद उनपर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है. राणा अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नही खेल पाएंगे. हर्षित के मुंबई के खिलाफ मैच ना खेलने से केकेआर को बड़ा झटका लगा है.