×

IND VS ENG: बेन डकेट के शतक से इंग्लैंड ने किया रिकॉर्ड रन चेज, टीम इंडिया को मिली हार

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य था, इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 24, 2025, 11:02 PM (IST)
Edited: Jun 25, 2025, 01:21 AM (IST)

ENG VS IND 1st Test: इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के शानदार शतक (149) की बदौलत पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जीत के लिये 371 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड का लीड्स में यह रिकॉर्ड रन चेज है, वहीं इंग्लैंड ने टेस्ट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी चेज किया है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही साल 2022 में बर्मिंघम में 378 रन का स्कोर चेज किया था.

खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने थे, बेन डकेट और जैक क्राउली (65) ने 188 रन की साझेदारी को भारत को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया. ओली पोप (08) ने निराश किया. क्राउली और पोप दोनों का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के नाम रहा. पहली पारी में 99 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (53 नाबाद) ने जेमी स्मिथ (44 नाबाद) के साथ मिलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा.

इससे पहले खेल के आखिरी दिन बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने सुबह के सत्र में जसप्रीत बुमराह को संभलकर खेला, बुमराह ने 16 ओवर में 55 रन दिए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. डकेट और जैक क्रॉली (65) ने पहले विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी की. लंच के बाद कुछ देर बारिश होने से भारत को फायदा मिला और सुबह नाकाम रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 11 ओवर में 69 रन देकर दो विकेट लिए, उन्होंने क्रॉली को स्लिप में केएल राहुल के हाथों लपकवाया, इसके बाद पहली पारी में शतक लगाने वाले ओली पोप (आठ) को पवेलियन भेजा. दोहरे झटकों के बावजूद डकेट ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी.

बेन डकेट की धमाकेदार बल्लेबाजी

सुबह के सत्र में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दबाव बनाये रखा, बेन डकेट को सिराज की गेंद पर यशस्वी जायसवाल से जीवनदान भी मिला, जब वह 97 रन के स्कोर पर थे. उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाया और टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया. रविंद्र जडेजा को पिच से कोई मदद नहीं मिली और डकेट ने उन्हें कई अच्छे रिवर्स स्वीप लगाए और एक रिवर्स स्वीप पर उन्होंने चौका लगाया तो दूसरी पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ा. डकेट ने 149 रन बनाए जो चौथी पारी में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है.

कुलदीप यादव जैसे फॉर्म में चल रहे स्पिनर को नहीं उतारने का भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा. शार्दुल ने डकेट और हैरी ब्रूक (0) को आउट करके भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की, डकेट ने कवर में नीतिश रेड्डी को कैच थमाया जबकि ब्रूक ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दिया. हालांकि इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स (33) ने 49 रन जोड़कर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया. जो रूट ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. जो रूट 53 रन और जेमी स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 71 रन की नाबाद साझेदारी हुई. जेमी स्मिथ ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया.

मैच का संक्षिप्त स्कोर

भारत पहली पारी- 471/10 ( शुभमन गिलृ- 147, ऋषभ पंत- 134, यशस्वी जायसवाल- 101 बेन स्टोक्स- चार विकेट, जोश टंग- चार विकेट)

इंग्लैंड पहली पारी- 465/10 ( ओली पोप- 106, हैरी ब्रूक- 99, जसप्रीत बुमराह- पांच विकेट)

भारत दूसरी पारी- 364/10 (केएल राहुल- 137, ऋषभ पंत- 118, ब्रायडन कार्स- तीन विकेट, जोश टंग- तीन विकेट)

TRENDING NOW

इंग्लैंड दूसरी पारी- 373/5 ( बेन डकेट- 149, जैक क्राउली-65 रन, शार्दुल- दो विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा- दो विकेट)