IND vs ENG: बेन स्टोक्स हैरान, गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी तो कैसे आउट हुए जैक क्राउली
बेन स्टोक्स ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जैक क्राउली को आउट दिया गया था हालांकि गेंद विकेट को नहीं लग रही थी.
IND vs ENG: इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट के चौथे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में उसे 434 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. अपनी दूसरी पारी में 557 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम सिर्फ 122 रन पर आउट हो गई.
इंग्लैंड की पारी शुरुआत में ही ढहनी शुरू हो गई. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट जल्दी आउट हो गए. दोनों बल्लेबाज पहले 9 ओवरों में ही आउट हो गए और तब इंग्लैड का स्कोर भी 18 रन रन ही थी. इस सीरीज में इंग्लैंड के ओपनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन इस पारी में वह अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए. बेन डकेट जहां रन-आउट हुए वहीं क्राउली के आउट होने पर थोड़ा विवाद हो गया.
जैक क्राउली के विकेट पर हुआ था विवाद
जसप्रीत बुमराह की इनस्विंगर पर क्राउली को LBW दिया गया. अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें आउट दिया. इसके बाद क्राउली ने डिसिजन रिव्यू लेने का फैसला किया. स्टोक्स ने कहा कि रिप्ले के दौरान दिखा कि गेंद लेग स्टंप के कोने को जरा सा मिस कर रही है. हालांकि तीसरे अंपायर ने भी इसे आउट ही दिया. और अंपायर्स कॉल पर फैसला सुनाया.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस फैसले से हैरान दिखे और उन्होंने मैच के बाद बताया कि इसे लेकर उन्होंने मैच रेफरी जैफ क्रो से लंबी बातचीत की. टॉक स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में स्टोक्स ने कहा कि गेंद क्राउली के स्टंप्स को नहीं लग रही थी. उन्होंने DRS के फैसले पर नाराजगी भी जताई.
DRS मामला लेकर रेफरी के पास पहुंचे स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा, ‘हमारी सिर्फ जैक के DRS को लेकर बात हुई. वह हमें बस यह बता रहे थे कि कैसे इसे डीआरएस में आउट दिया गया जब गेंद विकेट को नहीं लग रही थी. गेंद रीप्ले में स्टंप्स को नहीं लग रही थी. यह कहीं न कहीं वे नंबर्स थे जिनसे लगा कि गेंद विकेट को लग रही थी. लेकिन तस्वीर गलत दिखाई गई थी. तो मैं सच में समझ नहीं पाया कि वहां क्या हो रहा है.’
इंग्लैंड के कप्तान से DRS कॉल के बारे में उनसे पूछा गया. स्टोक्स ने कहा कि अगर मैच अधिकारी कह रहे हैं कि कुछ गलत हो गया है तो फिर ठीक है.
स्टोक्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे लोग जो अधिकार में हैं, कह रहे हैं कि कुछ गलत हुआ है, तो अपने आप में काफी है.’
विशाखापत्तनम में भी हुआ था विवाद
यह पहली बार नहीं है जब DRS को लेकर स्टोक्स ने अपनी नाराजगी जताई है. विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद भी स्टोक्स ने इस पर आपत्ति जताई थी. उस मैच में भी जैक क्राउली को कुलदीप यादव की गेंद पर आउट दिया गया था. रीप्ले में तीनों स्टंप दिख रहे थे लेकिन गेंद विकेट को लग रही थी.