दबाव में प्रदर्शन करना पसंद करते हैं बेन स्टोक्स : स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में खेलते हैं।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 1, 2020 10:35 AM IST

2019 विश्व कप के बाद से इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का करियर लगातार नई ऊंचाईयों पर पहुंचता जा रहा है। इंग्लैंड को पहला विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में स्टोक्स ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर का खिताब हासिल किया।

Powered By 

इंडियन प्रीमियर लीग में स्टोक्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की तारीफ की। स्मिथ के मुताबिक स्टोक्स को दबाव में खेलना पसंद है।

राजस्थान रॉयल्स की डॉक्यूमेंट्री इनसाइड स्टोरी में स्मिथ ने कहा, “मैंने स्टोक्स को ताकत से ताकतवर होते देखा है। उनका विश्व कप कैंपेन और हालिया टेस्ट मैच शानदार रहे। उन्होंने खूबसूरत गेंदबाजी की और विकेट लिए। वो ऐसा खिलाड़ी है जो हर चीज का हिस्सा बन चाहता है, चाहे गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग। वो दबाव वाली परिस्थितियों में जाना चाहता है। आप चाहतें है कि इस तरह का खिलाड़ी मुश्किल हालात में टीम के लिए प्रदर्शन करे।”

भारत में IPL 2020 के आयोजन न होने से निराश है ये कंगारू बल्लेबाज

स्मिथ 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में स्टोक्स के साथ खेलेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैदान पर वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि स्मिथ चाहते हैं कि स्टोक्स, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इस फॉर्म को आईपीएल के लिए बचाकर रखें।

उन्होंने कहा, “फरवरी के बाद मैदान पर वापसी करना अच्छा लगेगा। बाकी दुनिया की तरह हमें भी सब कुछ बंद करना पड़ा था और कोविड-19, जो कि सभी के लिए अलग तरह का अनुभव रहा है, उसके बीच नए रास्ते तलाशने थे। क्रिकेट खेल पाना काफी अच्छा रहेगा, एक अच्छी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वालिटी क्रिकेट। उम्मीद करता हूं कि रॉयल्स टीम के मेरे साथी खिलाड़ी (स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर) ज्यादा रन ना बनाएं और ज्यादा विकेट ना लें। वो उसे आईपीएल के लिए बचाकर रखें।”