×

बिग बैश लीग-ट्रेविस हेड ने मारा छक्का, 6 साल के बच्चे के सिर पर लगी गेंद

एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के मुकाबले के दौरान हादसा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Dec 22, 2017, 04:36 PM (IST)
Edited: Dec 22, 2017, 04:36 PM (IST)

© Getty Images
© Getty Images

बिग बैश लीग के चौथे मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान ट्रेविस हेड के छक्के से एक 6 साल का बच्चा जख्मी हो गया। ट्रेविस हेड ने सिडनी थंडर के ऑफ स्पिनर अर्जुन नायर की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया जहां एक बच्चा बैठा हुआ था और गेंद सीधे उसके सिर पर जा लगी। गेंद सिर पर लगने के बाद बच्चा रोने लगा और उसे तुरंत मेडिकल इलाज दिया गया। ये हादसा 10वें ओवर में हुआ। जिसके चलते कुछ देर तक खेल भी रोका गया।

हालांकि बाद में खबर आई कि वो बच्चा ठीक है, जिसका जिक्र कमेंट्री के दौरान भी किया गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा किया उस बच्चे का नाम चार्ली है और उसके सिर पर बर्फ से सिकाई की जा रही है। आपको बता दें महिला बिग बैश लीग के दौरान भी ऐसा ही मामला सामने आया था। दो हफ्ते पहले सिडनी सिक्सर्स की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी के शॉट पर एक युवा फैन जख्मी हो गया था, जिसके बाद पेरी उस बच्चे के पास गई थी। पेरी के ऐसा करने पर उनकी खूब तारीफ भी हुई थी।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistans-20-cricketers-including-saeed-ajmal-yasir-hameed-stranded-in-uganda-672237″][/link-to-post]

TRENDING NOW

वैसे बिग बैश के चौथे मुकाबले की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 164 रनों का लक्ष्य दिया है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने सिर्फ 26 गेंद में 44 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 36 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत एडिलेड की टीम 163 रनों तक पहुंची। सिडनी थंडर की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे स्पिनर अर्जुन नायर, जिनकी झोली में कुल 3 विकेट आए। मिचेल मैक्लेनेघन ने 2 विकेट अपने नाम किया।