×

BBL 2018-19: एलेक्‍स कैरी के तेजतर्रार अर्धशतक से जीता एडिलेड स्‍ट्राइकर्स

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 19, 2018, 05:18 PM (IST)
Edited: Dec 19, 2018, 05:19 PM (IST)

ओपनर एलेक्‍स कैरी के तेजतर्रार अर्धशतक की बदौलत एडिलेड स्‍ट्राइर्स ने अपने पहले मैच में ब्रिसबेन स्‍ट्राइकर्स को 5 विकेट से हराकर बिग बैश लीग के मोजूदा सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है।

टॉस जीतकर एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के कप्‍तान कॉलिन इंग्राम ने बिसबेन हीट को पहले बल्‍लेबाजी करने का न्‍योता दिया। क्रिस लिन की अगुवाई वाली ब्रिसबेन हीट ने 19.4 ओवर में 146 रन बनाए।

पढ़ें: मुंबई की टीम में तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की वापसी

उसकी ओर से लिन ने 20 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 33 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने 22 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली जबकि ब्रायंट ने 22 वहीं पीयर्सन ने नाबाद 24 रन बनाए।

एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की ओर से स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज बिली स्‍टेनलेक और शोर्ट के खाते में दो-दो विकेट गए।

पढ़ें: महिला टीम का कोच बनने की रेस में कर्स्टन और गिब्स सबसे आगे

147 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्‍ट्राइकर्स टीम 19.1 ओवर में 5 विकेट पर जीत दर्ज करने में सफल रही। एडिलेड की ओर से कैरी ने 46 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 70 रन बनाए। वेल्‍स ने 24 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

ब्रिसबेन हीट की ओर से पैटिंसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।