क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बीबीएल के लिए पेश किया 5 टीमों का फाइनल्स सीरीज

नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और 5वें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेंगी

By Cricket Country Staff Last Updated on - July 25, 2019 7:42 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) प्रारूप में सुधार किया है। अब यह लीग आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी। नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा।

पढ़ें: हथुरूसिंघे को फिर कोच बना सकता है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

Powered By 

फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और यह दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल 8 फवरी को होगा।

नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और 5वें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वालीफायर खेलेगी।

एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा। क्वालीफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी।

पढ़ें: टीम इंडिया के स्‍पॉन्‍सरशिप ट्रांसफर को लेकर उठ रहे हैं सवाल

फाइनल आठ फरवरी को क्वालीफायर के विजेता और चैंलेंजर के विजेता के बीच खेला जाएगा। बीबीएल के पिछले आठ में से छह सीजनों में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती थी।

बीबीएल 2019-20 सीजन का सीजन इस साल 17 दिसंबर से शुरू होगा। 42 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में इस बार 54 की बजाय 56 मैच खेले जाएंगे।

पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर्स से होगा।