×

IPL 2025: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर

पंजाब किंग्स का गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे, हालांकि उनके चोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 14, 2025, 09:09 PM (IST)
Edited: Apr 14, 2025, 09:21 PM (IST)

Lockie Ferguson Injured: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होगी. इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए हैं और वह आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं.

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा, फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं, और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस लाने की संभावना बहुत कम है, मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को काफी चोट पहुंचाई है.

SRH के खिलाफ मैच में मैदान से बाहर गए थे फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे, हालांकि उनके चोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, मगर मैच के दौरान मैदान से बाहर जाते समय अपनी बाईं जांघ को पकड़ते हुए देखा गया था. फर्ग्यूसन ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए चार मैचों में पांच विकेट लिए थे. फर्ग्यूसन का बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका है.

जेवियर बार्टलेट ले सकते हैं जगह

पंजाब किंग्स के पास लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट सहित कुछ और विकल्प भी हैं. टीम में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरजई भी शामिल हैं.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेले थे लॉकी फर्ग्यूसन

फर्ग्यूसन इस साल की शुरुआत में ILT20 में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेला था. इससे पहले उन्हें 2024 के अंत में पिंडली में भी चोट लगी थी.