×

यह कैसी सिक्योरिटी, मैदान पर घुसा फैन, रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस बीच एक शख्स कूदकर मैदान में आ गया और उसने कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की. सोमवार, 24 फरवरी को हुए मुकाबले...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Feb 25, 2025, 10:31 AM (IST)
Edited: Feb 25, 2025, 11:00 AM (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस बीच एक शख्स कूदकर मैदान में आ गया और उसने कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की. सोमवार, 24 फरवरी को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

पारी के दौरान यह शख्स मैदान पर घुसा. उसके हाथ में एक तस्वीर थी. वह रचिन रविंद्र तक पहुंचने में लगा था. मैदान पर जो भी हुआ उससे न्यूजीलैंड का वह बल्लेबाज जाहिर तौर पर काफी नाराज था. वह किसी भी तरह उस शख्स से दूर होना चाहता था. कैमरे पर वह शख्स नजर नहीं आया लेकिन शोर और चर्चा साफ तौर पर सुनी जा सकती थी क्योंकि टॉम लैथम और रविंद्र साथ आकर इस बारे में बात कर रहे थे.

सुरक्षाकर्मी ने जल्द ही उस शख्स को मैदान से बाहर कर दिया और इसके बाद मैच बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ा.

TRENDING NOW

रचिन की सेंचुरी से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड
पिच पर इस शख्स का आना भी रचिन रविंद्र को परेशान नहीं कर सका. उनका ध्यान नहीं भटका और उन्होंने 112 रन की पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को दिलाई बल्कि उसे सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 238 का टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय टीम भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नमेंट से बाहर हो गई हैं. 2 मार्च 2025 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का मुकाबला होगा. हालांकि इससे सेमीफाइनल के मुकाबले पर अंतर नहीं पड़ेगा.