स्टोक्स, बटलर को आराम, मलान, बिलिंग्स की इंग्लैंड टी20 टीम में वापसी

इंग्लैंड टी-20 टीम में डेविड मलान और सैम बिलिंग्स को की वापसी। जोस बटलर और बेन स्टोक्स को दिया गया आराम।

By Indo-Asian News Service Last Published on - February 21, 2019 10:59 PM IST

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स को 14 सदस्यीय टीम से आराम दिया है और उनकी जगह डेविड मलान और सैम बिलिंग्स को शामिल किया है।

मलान और बिलिंग्स पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे। मलान ने अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है। बिलिंग्स ने 18 मैचों में अब तक 209 रन ही बनाए हैं।

Powered By 

पढ़ें: मरते दम पर यूनिवर्स बॉस मैं ही रहूंगा: क्रिस गेल

बटलर और स्टोक्स के अलावा जैसन रॉय भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच पांच मार्च को, दूसरा आठ मार्च को और तीसरा 10 मार्च को खेला जाएगा।

गौरतलब है वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को पहले दो मुकाबले में हार मिली थी जबकि तीसरा मुकाबला उसने जीता था। टेस्ट सीरीज का नतीजा 2-1 से वेस्टइंडीज के हक में गया था। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

पढ़ें: वनडे में क्रिस गेल की धमाकेदार वापसी, एक पारी से बनाए कई रिकॉर्ड

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, जोए डेनली, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, डेविड विली और मार्क वुड।