रिटायरमेंट के बाद ब्रेंडन मैक्‍कुलम को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

साल 2016 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने हाल ही में लीग क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया।

By Press Trust of India Last Updated on - August 9, 2019 5:59 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्‍कुलम कोलकाता नाइटराइडर्स में वापसी कर रहे हैं लेकिन इस बार वह कोच की भूमिका में नजर आएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस आईपीएल टीम ने उन्हें सहायक कोच के रूप में अनुबंधित किया है।

पढ़ें:- जाने, हाशिम अमला के रिटायरमेंट पर टीम में उनके साथी रहे डीविलियर्स ने क्‍या कहा

Powered By 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले मैकुलम इसके साथ ही कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद नाइटराइडर्स के साथ मुख्य कोच के रूप में भी जुड़ेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों टीमों में वह साइमन कैटिच की जगह लेंगे।

पढ़ें:- VIDEO: वनडे मुकाबला पूरा तो नहीं हो पाया पर विराट-गेल ने मैदान पर जमकर लगाए ठुमके

मैकुलम ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीग में खेलते रहे। केकेआर से मैकुलम आईपीएल के शुरुआती सत्र में जुड़े थे। उन्होंने आईपीएल के सबसे पहले मैच में 158 रन की धुआंधार पारी खेली थी। वह पांच सीजन तक केकेआर टीम के सदस्य रहे और इस बीच 2009 में उन्होंने टीम की अगुवाई भी की थी।