This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
जाने, हाशिम अमला के रिटायरमेंट पर टीम में उनके साथी रहे डीविलियर्स ने क्या कहा
अमला ने अपने करियर में 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 9, 2019 5:02 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की जिसके बाद कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 36 वर्षीय अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 9282, 8113 और 1277 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका नाबाद 311 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा वनडे में 159 और टी-20 में नाबाद 97 रन सर्वश्रेष्ठ बनाए हैं।
Unreal career @amlahash ! So many doubted u early on, but your fighting spirit, humility & incredible one of a kind talent took u to the top of the mountain and ultimately to one of the best players in the world and… https://t.co/LVxSIdeCoQ
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 8, 2019
पढ़े:- पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक बन सकते हैं पाकिस्तान के नए कोच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपका अविश्वसनीय करियर रहा हाशिम अमला! शुरुआत में आप पर सभी ने शक किया, लेकिन आपकी लड़ाई की भावना, विनम्रता और अविश्वसनीय प्रतिभा आपको शीर्ष पर ले गई और अंतत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बना दिया। एक अद्भुत करियर के लिए बधाई।”
पढ़ें:- VIDEO: वनडे मुकाबला पूरा तो नहीं हो पाया पर विराट-गेल ने मैदान पर जमकर लगाए ठुमके
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा, “महान हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने के साथ दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है। एक लेजेंड, एक महान इंसान और खेल के बेहतरीन ब्रांड एंबेसडर, आपको शुभकामनाएं।”
First time I played against @amlahash was in u-19 World Cup in New Zealand.showed the glimpse of his class by playing an outstanding inning against us,surely he finished his international career by being one of the greats of South African cricket.Happy #retirement brother #amla
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 8, 2019
TRENDING NOW
इरफान पठान ने ट्वीट किया, “पहली बार जब मैंने हाशिम अमला के खिलाफ खेला था, तो वह न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में था। उन्होंने हमारे खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर अपनी क्लास की झलक दिखाई, निश्चित रूप से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक होकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया। संन्यास की शुभाकामनाएं भाई।”