हार्दिक पंड्या के लिए बुरी खबर, गुजरात टाइटंस के हार के बाद बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

हार्दिक पंड्या पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद जुर्माना लगाया गया है. वहीं गुजरात के कोच आशीष नेहरा पर भी जुर्माना लगा है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 7, 2025 1:19 PM IST

मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी टीम पर धीमी ओवरगति के लिए भारी जुर्माना लगाया गया जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पर खेलभावना के विपरीत आचरण के लिए जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाए गए.

मुंबई को आईपीएल के वर्षाबाधित मैच में गुजरात ने डकवर्थ लुईस प्रणाली (DLS) के आधार पर तीन विकेट से हराया.

Powered By 

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘यह आईपीएल आचार संहिता के तहत इस सत्र में उनकी टीम का धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था. पंड्या पर 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है.’

मुंबई की बाकी टीम और रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है.

नेहरा की गलती के बारे में विज्ञप्ति में बताया नहीं गया लेकिन बार-बार बारिश के कारण मैच रुकने के दौरान उन्हें आपा खोते देखा गया. वह मैदानी अंपायरों से भी बार बार बात कर रहे थे.

आईपीएल ने कहा, ‘गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना (Ashish Nehra Penalty) लगाया गया है और आईपीएल आचार संहिता (IPL Code of Conduct) के उल्लंघन के कारण एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया. उन्होंने लेवल एक का अपराध किया है जो खेलभावना के विपरीत आचरण के संबंध में है. उन्होंने सजा स्वीकार कर ली है.’