×

अफगान स्पिनर वर्ल्ड क्लास, हमने 10-15 रन कम बनाए: सैम करन

पंजाब किंग्स की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गुजरात के हाथों पंजाब को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 21, 2024, 11:38 PM (IST)
Edited: Apr 21, 2024, 11:44 PM (IST)

आर साई किशोर की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स पर तीन विकेट से आसान जीत दर्ज की. साई किशोर , राशिद खान और नूर अहमद ने पंजाब की टीम को 142 रन पर आउट कर दिया. साई किशोर ने 33 रन देकर चार विकेट लिये जबकि राशिद ने 15 रन देकर एक और अहमद ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये.

लियाम लिविंगस्टोन ने बीच के ओवरों में दो विकेट चटकाकर पंजाब को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन दूसरे स्पिनर हरप्रीत बरार से उन्हें सहयोग नहीं मिला. बरार ने चार ओवरों में 35 रन दे डाले. गुजरात को आखिरी पांच ओवरों में 42 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया के 16 गेंद में नाबाद 36 रन की मदद से उसने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात की यह आठ मैचों में चौथी जीत थी जबकि पंजाब की आठ मैचों में छठी हार रही.

TRENDING NOW

अफगान स्पिनर वर्ल्ड क्लास

घर में लगातार चौथी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है हमने 10-15 रन कम बनाए. गेंदबाज़ी में हमने शानदार काम किया और टीम ने जो लड़ाई दिखाई वह अदभुत थी लेकिन ये काफी नहीं था. अफगानिस्तान के स्पिनर विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और साई किशोर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगा था कि हम एक सही स्कोर बनाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन अंत में उन्होंने जीत हासिल कर ली. 160 से ऊपर का स्कोर पार स्कोर होता लेकिन फिर भी हमने अच्छा संघर्ष किया. प्रभसिमरन ने पावरप्ले में वास्तव में अच्छा खेला लेकिन दुर्भाग्य से हमने उसके बाद कई विकेट खो दिए. अब हम जानते हैं कि क्या करना है, हमें हर गेम जीतना है.”