This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
CPL 2021: Evin Lewis की शतकीय पारी, सेमीफाइनल में Patriots
पैट्रियट्स ने इविन लुईस की बदौलत 14.4 ओवर में ही दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 12, 2021, 12:39 PM (IST)
Edited: Sep 12, 2021, 12:39 PM (IST)

Caribbean Premier League 2021: इविन लुईस (Evin Lewis) की 52 गेंद में 102 रन की पारी की बदौलत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. जोन रस जेगसर (32 रन पर तीन विकेट) और डोमीनिक ड्रेक्स (33 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी. कोलिन मुनरो ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सुनील नारायण ने नाबाद 33 रन की पारी खेली.
पैट्रियट्स ने इसके जवाब में लुईस की 52 गेंद में 11 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 102 रन की पारी और क्रिस गेल (35) के साथ उनकी छह ओवर में 67 रन की साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर में ही दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
गुयाना अमेजन वारियर्स ने भी जमैका तालावाह पर 46 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत किया. गुयाना की टीम ने कप्तान निकोलस पूरन की नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया.
It’s all over at Warner Park and the @sknpatriots have won by 8 wickets! #CPL21 #TKRvSKNP #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/IxznFA3PvP
— CPL T20 (@CPL) September 12, 2021
इसके जवाब में जमैका तालावाह की टीम ओडियन स्मिथ (21 रन पर तीन विकेट) और गुडाकेश मोती (25 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.1 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई. नवीन उल हक ने भी आठ रन देकर दो विकेट चटकाए. जमैका ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 25 रन जोड़कर गंवाए.
एक अन्य मैच में डेविड वाइसी की शानदार गेंदबाजी से सेंट लूसिया किंग्स ने सत्र की पांचवीं जीत दर्ज करते हुए बारबडोस रॉयल्स को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की टीम ने पावर प्ले में 34 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (84) के अर्धशतक और टिम डेविड की 34 रन की पारी से टीम हालांकि छह विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
खराब मौसम के कारण दूसरी पारी की शुरुआत में विलंब हुआ और रॉयल्स को 19 ओवर में 170 रन का लक्ष्य मिला. रॉयल्स की टीम हालांकि वाइसी (25 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 14 रन से हार गई.
TRENDING NOW
रॉयल्स की ओर से कप्तान जेसन होल्डर (34), शाई होप (31), जॉनसन चार्ल्स (30) और हेडन वॉल्श (30) ने अच्छी शुरुआत के बाद अहम मौकों पर विकेट गंवाए.