This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
SL VS BAN: चरिथ असलंका का शतक, हसरंगा ने गेंद से बरपाया कहर, श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, मगर इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 167 रन पर समेट दिया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 02, 2025, 10:36 PM (IST)
Edited: Jul 03, 2025, 08:40 AM (IST)

SL VS BAN 1st ODI: चरिथ असलंका के शतक के बाद वानिंदु हसरंगा और कामिंडु मेंडिस की घातक गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, मगर पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. श्रीलंका की टीम 49.2 ओवर में 244 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, चरिथ असलंका ने शतक जड़ा, हालांकि इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 167 रन पर समेट दिया. चरिथ असलंका को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
First Blood to Sri Lanka! 💪
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 2, 2025
Brilliant display by our Lions! Sri Lanka beat Bangladesh by 77 runs and take 1-0 lead in the ODI series! On to the next one!#SLvBAN #SriLanka pic.twitter.com/cwO4LSnHpl
चरिथ असलंका ने खेली कप्तानी पारी
श्रीलंका की टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए. मगर इसके बाद कप्तान चरिथ असलंका ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कुसल मेंडिस (45) के साथ 60 रन की पार्टनरशिप की. उन्होंने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा. चरिथ असलंका ने 123 गेंद में 106 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए. श्रीलंका की टीम 244 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार विकेट चटकाए, वहीं तंजिम हसन साकिब को तीन विकेट मिले.
वानिंदु हसरंगा ने गेंद से बरपाया कहर
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम वानिंदु हसरंगा की घातक गेंदबाजी के आगे 35.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए, वहीं जाकेर अली ने 51 रन की पारी खेली. वानिंदु हसरंगा ने 7.5 ओवर में दो मेडन के साथ सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए. उन्होंने वनडे में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा कामिंडु मेंडिस ने पांच ओवर में 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
TRENDING NOW
दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच पांच जुलाई को खेला जाएगा.